देश

Uttarkashi Rescue Operation: रेस्क्यू ऑपरेशन के नायक बने रैट माइनर मुन्ना कुरैशी, जानिए क्यों हो रही हर तरफ चर्चा

Uttarkashi Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के धंसने के बाद 41 मजदूर अंदर फंस गए थे. जिन्हें 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मंगलवार (28 नवंबर) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मजदूरों के बाहर आने से पूरे देश में खुशी का माहौल है. श्रमिकों के परिजनों ने मंगलवार की शाम को घरों में दीप जलाकर खुशियां मनाईं. वहीं इन 17 दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तमाम एक्सपर्ट की मदद ली गई. जिसमें देश-विदेश की कंपनियों ने भी मदद की, लेकिन इन सब लोगों की मदद के बाद भी ड्रिलिंग में समस्याएं आ रही थीं.

मुन्ना कुरैशी बने ऑपरेशन के नायक

अमेरिका से मंगाई गई ऑगर मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद मलबे को हटाने के लिए रैट माइनर्स की 6 सदस्यीय टीम को बुलाया गया. जिसमें मुन्ना कुरैशी नाम के एक रैट माइनर की काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि रैट माइनर मुन्ना कुरैशी ने सुरंग के आखिरी हिस्से के मलबे को हटाया. जिसके बाद इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता मिली. मुन्ना कुरैशी आखिरी समय में सुरंग की खुदाई करके इस ऑपरेशन के नायक बन गए हैं.

रैट माइनर्स कंपनी में काम करते हैं मुन्ना कुरैशी

अब आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं 29 वर्षीय मुन्ना कुरैशी? दरअसल, मुन्ना कुरैशी दिल्ली की एक रैट माइनिंग टीम में काम करते हैं. मुन्ना कुरैशी ट्रेंचलेस इंजीनियरिंग कंपनी में नौकरी करते हैं. ये कंपनी सीवर लाइन और पानी की लाइनों की साफ-सफाई करती है. मुन्ना कुरैशी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “जब मैंने सुरंग के अंदर का आखिरी पत्थर हटाया तो अंदर मौजूद लोग देखते ही खुशी से झूम उठे. उन्होंने दौड़कर मुझे गले लगाया. इसके बाद उन्होंने मुझे खाने के लिए बादाम दिए.”

देखते ही झूम उठे श्रमिक

मुन्ना कुरैशी ने आगे बताया कि वे लोग पिछले 24 घंटे से काम कर रहे थे, वे लोग जब अंदर पहुंचे तो वहां पर मौजूद लोग नाचने लगे. उन्होंने हम सभी का धन्यवाद किया. मुन्ना कुरैशी बोले कि “उन लोगों ने जो मुझे इज्जत दी, वो मैं कभी जिंदगी में नहीं भूल सकता.” इसी टीम का हिस्सा रहे फिरोज नाम के दूसरे रैट माइनर ने बताया कि ” जब हम लोग अंदर पहुंचे तो सुरंग में फंसे लोग हमें देखते ही रो पड़े. ये उनकी खुशी के आंसू थे. मैंने फंसे हुए लोगों को गले लगाया.”

यह भी पढ़ें- सुरंग से बाहर आए श्रमिकों से पीएम मोदी ने फोन पर की बात, बोले- आप के हौसले को नमन, आपने एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया

वहीं एक और रैट मैाइनर ने बताया कि जब हम कुछ मीटर की दूरी पर थे, तब हम टनल में फंसे लोगों की आवाजें साफ सुन रहे थे. हमने उनको बताया कि हम उनके काफी नजदीक आ गए हैं, हमने उन्हें भरोसा दिलाया कि अब वो लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इसी के आधे घंटे के बाद NDRF की टीम भी सुरंग में पहुंच गई.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

23 mins ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

2 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

2 hours ago

कारों में कैंसरकारक केमिकल: एनजीटी ने केंद्र व अन्य विभागों से 8 हफ्तों में जवाब मांगा

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टीसीआईपीपी, टीडीसीआईपीपी और टीसीईपी जैसे केमिकल के संपर्क…

3 hours ago

Amitabh Bachchan संग जया की शादी नहीं कराना चाहते थे पंडित, ससुर ने बरसों बाद बताई ये बात

Amitabh Bachchan Wedding: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 1973 में हुई थी. लेकिन…

3 hours ago

कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद HC के जजों की नियुक्ति नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में जजों और चीफ…

3 hours ago