वाराणसी के सारनाथ में प्रो-पुअर योजना के तहत 90 करोड़ रुपये से बन रही सारनाथ-बर्खपुर रोड बारिश में ध्वस्त हो गई. कुछ दिनों बाद ही सड़क जगह- जगह धंस गई और वाहन फंसने लगे. सड़कों पर बने गड्ढे को दुरुस्त करने वाले वाहनों के फंसने के बाद सरकारी तंत्र की जमकर फजीहत हुई. जिसका संज्ञान लेते हुए सड़क निर्माण करने वाली फर्म के खिलाफ कार्रवाई की गई.
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने शहर के सौंदर्यीकरण में लापरवाही बरतने के मामले में केके कंस्ट्रक्शन कंपनी को जांच में दोषी पाया है. मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल परियोजनाओं को जोड़ने वाली सड़क धंसने पर फर्म के खिलाफ नोटिस जारी करने के बाद जुर्माना लगाया है.
वीडीए ने निर्माण कंपनी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा वीडीए सचिव ने फर्म को एफआईआर दर्ज करने और ब्लैक लिस्ट क्यों न किया जाए, का कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. वीडीए सचिव ने कहा कि अगर 24 घंटे में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं एक कंपनी पर बड़ा जुर्माना और नोटिस के बाद अन्य निर्माण कंपनियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है.
सारनाथ में नवनिर्मित सड़क के अचानक धंसने के बाद वीडीए सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सड़क पर वाहन धंसने के स्थल का निरीक्षण किया गया था. कार्यदायी एजेंसी के अधिकारी भी मौके पर बुलाए गए और सड़क के हालात पर सवाल भी किए. सड़क की हालत देख उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई. लापरवाही पर केके कंस्ट्रक्शन पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वीडीए ने फर्म को नोटिस देकर 24 घंटे में जवाब मांगा है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है. 24 घंटे बीतने के बाद कार्रवाई की गई. सचिव ने सड़क निर्माण कार्यों की जांच रिपोर्ट भी तलब की है.
यह भी पढ़ें- आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, याचिका खारिज
वीडीए सचिव के अनुसार, जहां सड़क धंसी है. वहां नीचे सीवर और पेयजल लाइन गई हैं. जिनमें लीकेज के चलते सड़क धंसने की समस्या आई है. पर्यटन विकास के लिए सारनाथ में प्रो पुअर योजना के तहत काम चल रहा है. बौद्ध मंदिरों को सारनाथ मुख्य चौराहे और संग्रहालय तक जोड़ने के तहत काम चल रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
पीठ ने अपने फैसले में कहा कि हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कह…
उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ रहे लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम…
Samosa Caucus Club: 'समोसा' एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है. यह शब्द 2018 के आसपास राजा…
Maharashtra Assembly Elections 2024: संजय राउत ने कहा कि रश्मि शुक्ला को पुलिस डीजीपी बनाना…
मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह मस्जिद परिसर को लेकर भूमि विवाद…
Rahul Gandhi Raebareli visit: रायबरेली आते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में…