London: ब्रिटेन में हाल ही में हुए मैराथन की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. वजह खास है और वह यह है कि जहां लोग सुविधाजनक कपड़े पहनकर दौड़ लगाते हैं वहीं एक भारतीय महिला ने यहां आयोजित मैराथन में साड़ी पहनकर ही दौड़ लगा दी. ऐसे में उनकी दौड़, उनकी साड़ी और उनके हौसले की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. इस महिला का नाम मधुस्मिता जेना दास है. वे मूल रूप से भारत के ओड़िसा की रहने वाली हैं. वहीं उनकी उम्र 41 की हो चुकी है. बावजूद इसके उन्होंने पारंपरिक संबलपुरी साड़ी पहनकर इस रविवार को मैनचेस्टर में आयोजित 42.5 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में शामिल हुईं.
ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा मैनचेस्टर मैराथन
मिली जानकारी के अनुसार यह मैराथन साल 2023 का ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा मैनचेस्टर मैराथन बताया जा रहा है. मधुस्मिता जेना दास ने इस दौड़ के दौरान सुंदर लाल साड़ी और नारंगी स्नीकर्स पहनी हुई थी. दास ने यह मौराथन 4 घंटे, 50 मिनट में पूरी की. उनके इस दौड़ के दौरान ली गई तस्वीरों को एक ट्विटर यूजर्स ने साझा कर दिया जिसके बाद वह सोशल मिडिया पर छा गईं.
संबलपुरी साड़ी पहनकर लगाई दौड़
जिस यूजर्स ने महिला की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है उसने अपनी ट्विट में लिखा है कि, संबलपुरी साड़ी पहनकर एक उड़िया महिला ने ब्रिटेन की दूसरी सबसे बड़ी मैनचेस्टर मैराथन 2023 में दौड़ लगाई. संबलपुरी साड़ी सांस्कृतिक रूप से काफी अहमियत रखती है. वहीं यूके की फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटल यूके’ ने भी अपना आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैराथन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिला आराम से साड़ी में दौड़ती हुई दिख रही हैं.
वहीं दौड़ के दौरान उनके दोस्त और परिवार वाले उनका उत्साह वर्धन कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि जेना ने यूके में उड़िया समुदाय को गौरवान्वित किया. ओडिशा की समृद्ध विरासत को इतने बड़े मंच पर प्रदर्शित करने के लिए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर उनकी तारीफ करते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…