यूके मैराथन के दौरान मधुस्मिता जेना दास
London: ब्रिटेन में हाल ही में हुए मैराथन की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. वजह खास है और वह यह है कि जहां लोग सुविधाजनक कपड़े पहनकर दौड़ लगाते हैं वहीं एक भारतीय महिला ने यहां आयोजित मैराथन में साड़ी पहनकर ही दौड़ लगा दी. ऐसे में उनकी दौड़, उनकी साड़ी और उनके हौसले की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. इस महिला का नाम मधुस्मिता जेना दास है. वे मूल रूप से भारत के ओड़िसा की रहने वाली हैं. वहीं उनकी उम्र 41 की हो चुकी है. बावजूद इसके उन्होंने पारंपरिक संबलपुरी साड़ी पहनकर इस रविवार को मैनचेस्टर में आयोजित 42.5 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ में शामिल हुईं.
An Odia living in Manchester, UK ran the UK’s second largest Manchester Marathon 2023 wearing a Sambalpuri Saree !
What a great gesture indeed 👏
Loved her spirit 👍#Sambalpur you have a distinct inclusive cultural identity that arises from the strong association of the… pic.twitter.com/zqsUtQcO4e— dD@$h (Not Modi Parivaar) (@dashman207) April 18, 2023
ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा मैनचेस्टर मैराथन
मिली जानकारी के अनुसार यह मैराथन साल 2023 का ब्रिटेन का दूसरा सबसे बड़ा मैनचेस्टर मैराथन बताया जा रहा है. मधुस्मिता जेना दास ने इस दौड़ के दौरान सुंदर लाल साड़ी और नारंगी स्नीकर्स पहनी हुई थी. दास ने यह मौराथन 4 घंटे, 50 मिनट में पूरी की. उनके इस दौड़ के दौरान ली गई तस्वीरों को एक ट्विटर यूजर्स ने साझा कर दिया जिसके बाद वह सोशल मिडिया पर छा गईं.
Madhusmita Jena, an Indian living in Manchester, UK, comfortably runs Manchester marathon 2023 in a lovely Sambalpuri Saree
While proudly showcasing her Indian heritage, she also presents an inviting perspective on the quintessential #Indian attire@HCI_London @iglobal_news pic.twitter.com/Thp9gkhWRz— 🇬🇧FISIUK 🇮🇳(Friends of India Soc Intl UK) (@FISI_UK) April 17, 2023
संबलपुरी साड़ी पहनकर लगाई दौड़
जिस यूजर्स ने महिला की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है उसने अपनी ट्विट में लिखा है कि, संबलपुरी साड़ी पहनकर एक उड़िया महिला ने ब्रिटेन की दूसरी सबसे बड़ी मैनचेस्टर मैराथन 2023 में दौड़ लगाई. संबलपुरी साड़ी सांस्कृतिक रूप से काफी अहमियत रखती है. वहीं यूके की फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसाइटी इंटल यूके’ ने भी अपना आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस मैराथन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिला आराम से साड़ी में दौड़ती हुई दिख रही हैं.
वहीं दौड़ के दौरान उनके दोस्त और परिवार वाले उनका उत्साह वर्धन कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि जेना ने यूके में उड़िया समुदाय को गौरवान्वित किया. ओडिशा की समृद्ध विरासत को इतने बड़े मंच पर प्रदर्शित करने के लिए लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर उनकी तारीफ करते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.