जमीनों पर वक्फ बोर्ड के दावे को लेकर महाराष्ट्र के लातूर से एक नया मामला सामने आया है. लातूर के रहने वाले 100 से ज्यादा किसानों का आरोप है कि वक्फ बोर्ड उनकी जमीनों को हड़पना चाहता है. किसानों की ओर से यह भी बताया गया कि वक्फ बोर्ड ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है. किसानों का कहना है कि ये उनकी पुश्तैनी जमीन है. कई पीढ़ियों से वह इसपर खेती करते हुए आ रहे हैं.
इन किसानों ने दावा किया कि यह मामला महाराष्ट्र राज्य वक्फ अधिकरण, छत्रपति संभाजीनगर में दायर किया गया है, और 103 किसानों को कुल 300 एकड़ ज़मीन के बारे में नोटिस जारी किया गया है. किसानों में से एक तुकाराम कनवटे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह ज़मीनें हमारी पीढ़ियों से विरासत में मिली हैं और ये वक्फ संपत्ति नहीं हैं. हम चाहते हैं कि राज्य सरकार हमें न्याय दे. इस मामले पर अब तक अदालत में दो सुनवाई हो चुकी हैं और अगली सुनवाई 20 दिसंबर को निर्धारित है.”
इस साल अगस्त में केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया था, जिसका उद्देश्य वक्फ बोर्ड के कार्यों को सुव्यवस्थित करना और उसकी संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करना है. इस विधेयक को अब संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- बाबरी विध्वंस मुद्दे पर MVA में फूट: सपा नेता अबू आजमी ने कहा- हम गठबंधन से अलग हो रहे, शिवसेना UBT के साथ नहीं रहना
वक्फ की संपत्तियों का सही तरीके से रख-रखाव और उपयोग सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर वक्फ बोर्ड बनाए जाते हैं. प्रत्येक राज्य में सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड होते हैं, जिनका उद्देश्य इन संपत्तियों से होने वाली आय का सही उपयोग करना और धर्मार्थ कार्यों में लगाना है. यह काम गरीबों की मदद, मस्जिदों और धार्मिक संस्थाओं की देखरेख, शिक्षा व्यवस्था और अन्य समाज कल्याण के कार्यों के लिए धन जुटाने के रूप में होता है.
देश में कुल 32 वक्फ बोर्ड हैं, जिनमें कुछ राज्यों जैसे बिहार और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग शिया और सुन्नी बोर्ड हैं, जबकि कई राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में अभी तक वक्फ बोर्ड का गठन नहीं हुआ है. इन बोर्डों का समन्वय केंद्रीय वक्फ काउंसिल करती है, जो अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन कार्य करती है.
-भारत एक्सप्रेस
देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती पर भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की ओर से एक मेगा…
कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें कुल 21 उम्मीदवारों के नाम…
डोम्माराजू गुकेश (D Gukesh) ने शतरंज की दुनिया में नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने…
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जवाब देने का एक और मौका दिया है,…
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के स्थाई वकील ने स्पष्ट किया कि उनके पास इस…
सरकार ने बताया कि ग्रामीण भारत में 97% गांव मोबाइल नेटवर्क से जुड़े हैं, जिनमें…