देश

क्या है ‘विज्ञान धारा’ योजना? इससे देश में साइंस-टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को कैसे मिलेगा बूस्ट?

केंद्र सरकार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के तहत पहले से चली आ रही तीन सरकारी योजनाओं को मिलाकर ‘विज्ञान धारा’ नाम से एक नई योजना शुरू करने का फैसला किया है.

इस नई योजना के तहत सरकार तीन मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिनमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े संस्थानों और मानव क्षमता के विकास; रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी); तथा नवाचार, प्रौद्योगिकी विकास और उसके इस्तेमाल पर फोकस करना शामिल है.

सरकार द्वारा इस स्कीम के लिए 10,579.84 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने का लक्ष्य रखा गया है. योजना की अवधि 2021-22 से 2025-26 तक है और इसमें पुरानी तीनों योजनाओं के लिए अब तक आवंटित राशि भी शामिल है.

‘विज्ञान धारा’ योजना का उद्देश्य कई प्रमुख क्षेत्रों में रिसर्च को आगे बढ़ाना है. इसमें बड़ी अंतर्राष्ट्रीय सुविधाओं तक पहुंच के साथ बुनियादी अनुसंधान, सतत ऊर्जा, जल आदि क्षेत्रों में बदलावकारी अनुसंधान, और अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय और बहुपक्षीय भागीदारी के साथ साझा अनुसंधानों को बढ़ावा देना शामिल है.

इस स्कीम का उद्देश्य अनुसंधानकर्ताओं की संख्या बढ़ाकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र को मजबूत करना है. साथ ही इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना भी है. इस स्कीम के तहत स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा के स्तर पर होने वाले इनोवेशन को सपोर्ट किया जाएगा. साथ ही उद्योग और स्टार्टअप को सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा शैक्षणिक संस्थाओं, सरकार और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ाने का भी लक्ष्य रखा गया है.

‘विज्ञान धारा’ योजना के जरिये सरकार की कोशिश एकल फ्रेमवर्क तैयार करना है जिससे फंड का प्रभावी तरीके से उपयोग हो सके. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ सभी क्षेत्रों को मिल सके.

सरकार की ओर से इस स्कीम को लेकर कहा गया कि ‘विज्ञान धारा’ योजना के तहत सभी कार्यक्रम डीएसटी के पांच साल के लक्ष्य के अनुरूप होंगे, जिससे विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. योजना का आरएंडडी भाग ‘अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन’ (एएनआरएफ) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगा, जबकि इसका कार्यान्वयन वैश्विक मानकों और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप होगा.

ये भी पढ़ें- Explainer: UPS में कैसे सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजनाओं से ज्यादा फायदा

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

Jammu Kashmir Election Live: 24 सीटों पर आज डाले जा रहे वोट, पहले चरण में महबूबा की बेटी इल्तिजा समेत 219 उम्मीदवार, 110 करोड़पति, 36 पर क्रिमिनल केस

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज कुलगाम, पुलवामा और डोडा के मतदान केंद्रों…

1 hour ago

BharatPe के सह-संस्थापक और पूर्व MD अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को विदेश जाने की मिली अनुमति

भुगतान ऐप भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी…

9 hours ago

दिल्ली शराब नीति घोटाला: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार अमित अरोड़ा और अमनदीप ढल को मिली जमानत

ईडी और सीबीआई के अनुसार दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को संशोधित करते समय अनियमितताएं बरती…

9 hours ago

लैंड फॉर जॉब मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने लालू यादव के करीबी सहयोगी अमित कत्याल को दी जमानत

लैंड फॉर जॉब से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद…

9 hours ago

महिला के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने से हाई कोर्ट का इनकार, पूर्व पति से 25 लाख रुपये और कार लेने की आरोपी है महिला

न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपों की पुष्टि के लिए प्राथमिकी दर्ज की…

9 hours ago

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: आप नेता अमानतुल्लाह खान ने गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में दी चुनौती

अमानतुल्लाह 23 सितंबर तक फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. खान के खिलाफ धन शोधन का…

10 hours ago