देश

Bharat Express की पत्रकार याना मीर ने ब्रिटिश संसद में PAK को कोसा, कहा- “मैं मलाला नहीं, अपने देश में महफूज और आजाद हूं..”

Bharat Express Journalist Yana Mir: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की एंकर याना मीर यूनाइटेड किंगडम गईं. वहां उन्होंने ब्रिटिश संसद में कश्मीर में हुए सुधारों के बारे में बताया. साथ ही पाकिस्तान को जमकर धोया. भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैलाने वाले पाकिस्तानियों को आड़े हाथों लेते हुए सीनियर एंकर याना मीर बोलीं कि “मैं अपने देश भारत में एकदम महफूज हूं. मैं पूरी तरह आजाद हूं. मैं कोई मलाला नहीं हूं..”

बता दें कि याना मीर मूलत: जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. वह भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की सीनियर एंकर के रूप में सेवाएं दे रही हैं. वह कश्मीर में सामाजिक उन्मूलन और जागरुकता के कार्यों में सक्रिय रही हैं. इसके अलावा वह पहली महिला कश्मीरी यूट्यूब व्लॉगर भी हैं, जो कि राजनीति पर रिपोर्ट करती हैं.

याना मीर ने ब्रिटिश संसद में मलाला यूसुफजई का नाम लिया, मलाला पाकिस्तान की वो युवती है..जिसे पाकिस्तान में महिला शिक्षा पर प्रतिबंधों का विरोध करने पर 2012 में तालिबान के आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गोली मारी थी. जिसके बाद मलाला की मुश्किल से जान बच पाई थी. मलाला का हुलिया बिगड़ गया था. तब पश्चिमी देशों में लोग उसके प्रति सुहानुभूति प्रकट कर रहे थे. हालांकि, अपने मुल्क पाकिस्तान में ही घातक हमले की शिकार होने के बाद भी मलाला की सोच में ज्यादा परिवर्तन नहीं आया. वह कई दफा भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर पर नकारात्मक टिप्पणियां कर चुकी है. जिसे अब कश्मीर की ही बेटी याना मीर ने तगड़ा जवाब दिया है.

लंदन में ब्रिटिश संसद द्वारा आयोजित ‘संकल्प दिवस’ में पाकिस्तानी एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई से तुलना करने पर याना मीर ने अपने बयान में कहा, “मैं मलाला नहीं हूं. मैं कभी भी मलाला युसुफजई नहीं बनूंगी, क्योंकि मैं अपने देश…अपनी मातृभूमि में पूरी तरह महफूज और आजाद हूं. माननीय सांसदों…मुझे कभी अपनी मातृभूमि से भागकर आपके देश में शरण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मगर, मुझे मलाला युसुफजई द्वारा मेरे देश, मेरी प्रगतिशील मातृभूमि को उत्पीड़ित बताकर बदनाम करने पर आपत्ति है.”

  • याना मीर ने कहा- “मैं मलाला नहीं हूं, अपने देश में फ्री और सेफ हूं”.

 

याना मीर बोलीं— “इस साल संकल्प दिवस पर, मुझे बस यही उम्मीद है कि ब्रिटेन और पाकिस्तान में रहने वाले हमारे पड़ोसी अंतरराष्ट्रीय मीडिया या अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मंचों पर मेरे देश को बदनाम करना बंद कर देंगे. आतंकवाद के कारण हजारों कश्मीरी माताएं पहले ही अपने बेटों को खो चुकी हैं. हमारे पीछे न पड़ें..मुझे और मेरे कश्मीर-वासियों को शांति से रहने दें.”

अंत में उन्होंने आगे कहा— थैंक्यू…जय हिंद.’

जम्मू-कश्मीर पुलिस में थे याना मीर के दादा

याना मीर का जन्म कश्मीर के अनंतनाग जिले में 12 अप्रैल 1995 को हुआ था. वह कश्मीर की वादियों में ही पली बढ़ीं. उनके दादा जम्मू-कश्मीर पुलिस में नौकरी करते थे. वहीं, उनके चाचा गांव के सरपंच थे, एक हमले में आतंकियों ने उनके चाचा की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी थी. उच्च शिक्षा के लिए याना मीर दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचीं और फिर मुंबई का रूख किया. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था. वह द रियल कश्मीर न्यूज़ की एडिटर और ऑल जेके यूथ सोसाइटी की उपाध्यक्ष भी रही हैं.

यह भी पढ़िए: ब्रिटिश संसद में पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने वाली कश्मीर की याना मीर ने देखा था आतंक का घिनौना चेहरा, जानें कैसे पहुंची इस मुकाम तक

फोटो— कश्मीरी परिधान में याना मीर।

याना के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने कश्मीर का पहला फैशन शो भी आयोजित किया. ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटरी पैड और जरूरतमंदों के लिए अन्य सामान वितरित किया. उन्होंने TEDx इवेंट्स में भी स्पीच दी है. यूके पार्लियामेंट में स्पीच देने पर उन्हें डायवर्सिटी एंबेसडर अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम और गौतम अडानी पर रखी बेबाक राय, अश्विन के संन्यास को बताया बड़ा बदलाव

अहमदाबाद में अडानी ग्रुप के कार्यक्रम में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया…

11 mins ago

चीनी मिलों ने 70 दिनों में गन्ना किसानों को 8,126 करोड़ का किया भुगतान

खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 13 दिसंबर…

16 mins ago

भारत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में वैश्विक सहयोग बढ़ाने के लिए शुरू किया G20 टैलेंट वीजा, जानें क्या होंगे इसके फायदे

यह वीजा G20 देशों के विद्वानों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को भारत के वैज्ञानिक और शैक्षणिक…

22 mins ago

आईजीआई एयरपोर्ट टीम की सतर्क कोशिशों से बड़ी सफलता, यूपी के एक एजेंट को गिरफ्तार किया

IGI एयरपोर्ट की टीम की सतर्कता और प्रयासों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है,…

35 mins ago

New Year 2025: नये साल से पहले घर से इन चीजों को जल्द हटाएं, दूर हो जाएंगी सारी परेशानियां

New Year 2025: नए साल 2025 की शुरुआत से पहले घर से टूटे बर्तन, खराब…

58 mins ago

SC ने यति नरसिंहानंद धर्म संसद के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, याचिकाकर्ता को HC जाने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने यति नरसिंहानंद द्वारा धर्म संसद के खिलाफ कदम नही उठाने के उत्तर…

59 mins ago