देश

डेटिंग ऐप से गर्लफ्रेंड बनाना युवक को पड़ा भारी, ज्यादा नशा करा कर समेट ले गई सबकुछ, iPhone 14 पर किया हाथ साफ

Gurugram: दुनिया डिजिटल हो रही है. तमाम तरह के प्रोडक्ट्स अब लोगों को ऑनलाइन घर बैठे ही चाहिए. इसके लिए कई सारे शॉपिंग वेबसाइट भी हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि आजकल लोग रिश्ते भी ऑनलाइन ही ढूंढ रहे हैं. लोग एक दूसरे को ऑनलाइन ही डेट कर रहे हैं. हाल ही में हरियाणा के एक युवक को डेटिंग ऐप के जरिए डेट करना महंगा पड़ गया. दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम शहर के एक युवक ने बंबल ऐप के जरिए लड़की से दोस्ती की. लड़की ने लाखों का चूना लगा दिया. दोनों एक दूसरे से प्यारी-प्यारी बातें करने लगे. एक दिन लड़के ने लड़की को घर बुलाया. लड़की भी सज-धजकर गुरुग्राम में लड़के के घर पहुंच गई.

ड्रिंक में मिलाया नशीला पाउडर

पुलिस ने बताया कि फ्लैट में मुलाकात के दौरान लड़की ने युवक के ड्रिंक में नशीला पाउडर मिला दिया. इसे पीने के बाद युवक दो दिन तक सोता रहा. इधर उसकी डेटिंग ऐप वाली गर्लफ्रेंड ने उसकी सोने की चेन, आईफोन, डेढ़ लाख कैश और डेबिट कार्ड और क्रेडित कार्ड लेकर फरार हो गई. जब दो दिन बाद युवक को होश आया तो उसने देखा घर से सारे सामान गायब है. पहले तो उसे कुछ समझ नहीं आया. बाद में वो पुलिस स्टेशन पहुंचा. गुरुग्राम के सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: एक्शन में इजरायल, हमास के बाद अब सीरिया पर दागे रॉकेट

पीड़ित ने बताई आपबीती

पीड़ित रोहित गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसकी मुलाकात बम्बल डेटिंग ऐप के जरिए साक्षी उर्फ पायल नाम की महिला से हुई थी. उन्होंने कहा कि महिला ने उन्हें बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है और वर्तमान में गुरुग्राम में अपनी मौसी के साथ रह रही है.

रोहित ने कहा, “1 अक्टूबर को, उसने मुझे फोन किया और कहा कि वह मुझसे मिलना चाहती है. रात करीब 10 बजे, उसने मुझे सेक्टर 47 में डॉकयार्ड बार के पास से उसे लेने के लिए बुलाया. मैंने उसे वहां से पिक किया और फिर पास की दुकान से कुछ शराब खरीदी. फिर मैं उसे लेकर अपने घर आ गया.”

घर पर महिला ने बर्फ लाने के लिए कहा. जैसे ही मैं बर्फ लाने गया उसने मेरे ड्रिंक में कुछ मिला दिया. उस नशीला पाउडर का असर इतना गंभीर था कि मैं 3 अक्टूबर की सुबह उठा. मैंने पाया कि महिला गायब थी और मेरी सोने की चेन, एक आईफोन 14 प्रो, 10,000 रुपये नकद, क्रेडिट और डेबिट कार्ड गायब थे. रोहित ने बताया जब निंद खुली तब तक डेबिट और क्रेडित कार्ड से 178000 रुपये निकाले जा चुके थे.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

हाई कोर्ट ने केंद्र से डीपफेक तकनीक के गैर-विनियमन पर याचिका पर जवाब देने को कहा

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत पीएस अरोड़ा की पीठ ने याचिका पर केंद्रीय…

2 hours ago

पाकुड से हज यात्रियों का जत्था मक्का-मदीना के लिए रवाना

हज सफर के लिए पाकुड़ जिला से हाजियों का जत्था बुधवार को बालूघाट ट्रेन से…

3 hours ago

झारखंड में राज्य सेवा के सात अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की सीएम ने दी स्वीकृति, तीन अफसर हो चुके हैं रिटायर

इन सात अफसरों पर उनके पदस्थापन काल में अलग-अलग मामलों पर गड़बड़ी करने के आरोप…

3 hours ago

मवेशियों को दिए जाने वाले नकली हार्मोन के इस्तेमाल को रोकने में दिल्ली सरकार विफल, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

हाईकोर्ट ने राजधानी में शुद्ध दूध की आपूर्ति करने एवं मवेशियों को दिए जाने वाले…

3 hours ago

भारत की सीमाओं की मजबूत सुरक्षा जरूरी: राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच

चर्चा की अध्यक्षता कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रमा ने की.मंच के सह-संगठन मंत्री विक्रमादित्य सिंह…

4 hours ago