सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर(Twitter) के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क कुछ नये कदम उठा रहे हैं. ट्विटर को खरीदने के बाद अरबपति एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर अपनी यूजर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को तब्दील कर देगा. गौरतलब है कि कल ट्विटर पर ब्लू टिक(Blue Tick) हटाने को लेकर ट्रेंड भी चल रहा था.बहुत से यूजर्स की मांग थी कि ब्लू टिक बांटने का कोई पैमाना होना चाहिए.
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर अब खाताधारक की पहचान की तस्दीक करने वाले नीले चेक मार्क के लिए शुल्क लेने के बारे में सोच रहा है अगर इसकी मंजूरी मिल जाती है, तो यूजर्स को प्रति माह $ 4.99 का भुगतान करना पड़ सकता है. हालांकि, आगे ब्लू टिक नहीं मिलेगा ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पिछले दिनों एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया और मालिक बन बैठे. हालांकि, मई के मध्य तक एलन मस्क ने इसकी खरीद के बारे में अपना विचार बदल दिया, इस चिंता का हवाला देते हुए कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर फेक अकाउंट्स की संख्या ट्विटर के दावे से अधिक थी. इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि वह अब 44 अरब डॉलर के सौदे के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं.आपको याद होगा कि ट्विटर समूह ने उन्हें 27 अक्टूबर तक डील पूरी करने या फिर कानूनी कार्रवाई झेलने की डेडलाइन दी थी.
दिल्ली का एयर क़्वालिटी इंडेक्स लगातार दूसरे दिन गंभीर स्तर पर बना हुआ है. 430…
आरोपी शूटर रिक्शा लेकर कुर्ला स्टेशन पहुंचा और इसके बाद उसने एक लोकल ट्रेन पकड़ी.…
Kartik Purnima 2024 Donts: इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को है. ऐसे में आइए…
Sade Sati and Dhaiya 2025: साल 2025 में जब शनि देव कुंभ राशि से निकलकर…
ईडी का आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने अपने पद का दुरुपयोग करके वक़्फ बोर्ड…
तिलक का यह टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक था, जो उन्होंने अपने 19वें मैच में…