नवीनतम

13 साल चली कैंसर से जंग, Delhi AIIMS में 49 साल की महिला को मिला जीवनदान

डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप यूं ही नहीं कहा जाता. 49 साल की मनप्रीत कौर पिछले 13 सालों से कैंसर से जूझ रही थी, उन्हें स्टेज 4 का कैंसर था, जिसके लिए सर्जरी बहुत जरूरी थी. दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स ने लगातार 10 घंटे तक सर्जरी कर महिला के पेट से 9.2 किलोग्राम वजनी दुर्लभ ग्रैनुलोसा सेल ट्यूमर को निकालने में सफलता हासिल की.

ये ट्यूमर शरीर के कई अंगों से जुड़ा हुआ था, जिससे सर्जरी में काफी मुश्किल आ रही थी, लेकिन एम्स के ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एम.डी. रे के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम ने इस महिला का सफल ऑपरेशन किया, महिला अब पूरी तरीके से स्वस्थ है और उसको बीते 9 दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

कैंसर से मनप्रीत कौर की जंग

मनप्रीत कौर को पहली बार साल 2011 में कैंसर का पता चला, लेकिन उन्होंने हिम्मत ना हारते हुए इससे लड़ने की ठानी और इसी कड़ी में साल 2011 में एम्स में उनकी पहली सर्जरी की गई. उस वक्त तक ये कैंसर स्टेज 1 पर था, लेकिन 2017 में ये दोबारा लौट आया और एक बार फिर से उनकी सर्जरी की गई. साथ ही 6 कीमोथेरेपी भी दी गईं. इस पूरी लड़ाई में एक बार फिर से सर्जरी को आखिरी विकल्प मानते हुए डॉक्टर्स ने 2 दिसंबर को मनप्रीत को एक बार फिर से ऑपरेट किया.

Metastatic Cancer

वजन घटना, ब्‍लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत

इस दौरान तीन महीने की भाग-दौड़ में उनका वजन लगभग 15 किलो तक घट गया, बीमारी के चलते से मरीज का हीमोग्लोबिन लगभग 6.5 रह गया था, जिसके बाद मरीज को तकरीबन दो यूनिट ट्रांसफ्यूजन भी किया गया.

10 घंटे की सर्जरी, 9.2 किलो ट्यूमर निकला

फाइनली 10 घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टर रे की टीम ने 9.2 किलो वजनी ट्यूमर को शरीर से अलग कर दिया. इस दौरान छोटी आंत को भी कुछ हिस्सों में काटकर दोबारा जोड़ा गया. फिलहाल लंबी सर्जरी के बाद मनप्रीत कौर कैंसर को मात देकर अब आगे बढ़ चुकी हैं.

सर्जरी के बाद कैंसर पर मनप्रीत ने पाई विजय

डॉक्टर्स एम डी रे का कहना है कि अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो ऐसे केसेज मरीज 10 साल आसानी से बिता सकता है. फिलहाल एक बार फिर एम्स के डॉक्टर्स ने असंभव लगने वाली चीज को संभव कर दिखाया है और मनप्रीत को नया जीवन दिया है.

यह भी पढ़िए: 2030 तक एड्स को खत्म किया जा सकता है, जानें कैसे हो पाएगा ये संभव

  • भारत एक्सप्रेस
मोहित शुक्ला

Recent Posts

PM मोदी ने किया श्रीनगर-लेह को जोड़ने वाली Z-Morh टनल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने Z-Morh टनल…

29 mins ago

Maha Kumbh 2025: पहले स्नान पर्व पर आस्था का समागम, हर हर गंगे के जयकारों के बीच महाकुंभ में श्रद्धा का महासंगम

महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ में पहले स्नान…

58 mins ago

Maha Kumbh में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाने पर विवाद, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जताई नाराजगी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पुरी ने कहा कि मुलायम सिंह की मूर्ति संतों…

1 hour ago