लीगल

जेल में बैठकर भी नामांकन भरा जा सकता है, पूर्व AAP पार्षद ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका का दिल्ली पुलिस ने किया विरोध

आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व पार्षद और आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा हत्या मामले में कथित आरोपी ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) की ओर से दायर अंतरिम जमानत का दिल्ली पुलिस ने विरोध किया है. ताहिर हुसैन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत की मांग की है.

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए कहा कि ताहिर हुसैन जेल में रहते हुए भी नामांकन दाखिल कर सकते है. ऐसे कई उदाहरण है, जहां जेल से नामांकन दाखिल किया गया है.

जेल में बैठकर भी नामांकन भरा जा सकता है

वहीं ताहिर हुसैन की ओर से पेश वकील ने कहा कि चुंकी AIMIM एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है. इसलिए उसे अपनी सभी संपत्तियों का हिसाब दाखिल करना होगा. साथ ही नामांकन के लिए एक प्रस्ताव देना होगा. जिसपर सुनवाई करते हुए जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जेल में बैठकर भी नामांकन भरा जा सकता है. कोर्ट हुसैन की ओर से दायर अंतरिम जमानत याचिका पर 14 जनवरी को भी सुनवाई जारी रखेगा.

ताहिर हुसैन हाल ही में असउद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के सदस्य बने हैं और पार्टी ने उन्हें मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है. ताहिर ने याचिका में कहा है कि उन्हें अंतरिम जमानत दिया जाए ताकि वो दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सके.

निचली अदालत ने जमानत देने से इनकार किया

आईबी कर्मचारी के हत्या के मामले में ताहिर हुसैन ने नियमित जमानत याचिका दायर कर रखा है, जिसपर कोर्ट 15 जनवरी को सुनवाई करने वाला है. निचली अदालत ने 3 दिसंबर को जमानत देने से इनकार कर दिया था. ताहिर हुसैन की ओर से पेश वकील ने कहा था कि निचली अदालत ने जमानत देने के सिद्धांत का अवहेलना की है. क्योंकि वह लंबे समय से जेल में बंद है, मुकदमा जल्द समाप्त होने की कोई गुंजाइश नहीं है. वह 4 साल 9 महीने से जेल में है. मामले में अब तक सिर्फ 20 गवाहों से ही पूछताछ हुई है. दिल्ली पुलिस के क्राइमब्रांच द्वारा दाखिल चार्जशीट में दस लोगों को आरोपी बनाया गया है.

ताहिर हुसैन के घर के बाहर वारदात हुई

पुलिस ने इस मामले में सलमान को मुख्य आरोपी बनाया है. चार्जशीट के मुताबिक आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा हत्या के लिए साजिश रची गई थी. खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर वारदात हुई. अंकित शर्मा की हत्या के बाद भीड़ ने एक नाले में लाश को फेंक दी. पुलिस का दावा है कि उनके पास इस बात के सबूत है कि कुछ लोग लाश नाले में फेंके हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि अंकित शर्मा की हत्या तेज धारदार वाले हथियार से की गई.

ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगा की साजिश रचने का आरोप है. साल 2020 फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ये दंगे हुए थे और कई लोगों की जान गई थी. ताहिर हुसैन पर दंगे भड़काने और उनकी फंडिंग सहित अन्य आरोप हैं. दंगे के समय ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी के पार्षद थे, लेकिन आरोपी साबित होने पर पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था.


ये भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका राजनीति से प्रेरित, MP बांसुरी स्वराज के वकीलों ने कोर्ट को सौंपे डॉक्युमेंट


-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

MP News: 4 बच्चे पैदा करने पर 1 लाख रुपये का पुरस्कार, युवा ब्राह्मण जोड़ों को दर्जा प्राप्त राज्य कैबिनेट मंत्री की घोषणा

परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और MP सरकार से दर्जा प्राप्त राज्य कैबिनेट मंत्री पंडित…

15 mins ago

महाकुंभ में मोदी और योगी के कट आउट के साथ सेल्फी का क्रेज, श्रद्धालुओं ने की व्यवस्थाओं की तारीफ

महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के बीच प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट…

15 mins ago

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर 19 साल बाद बना दुर्लभ योग, इन तीन राशियों की बदलेगी किस्मत

मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के…

21 mins ago

Mahakumbh 2025 के लिए रेलवे का मेगा प्लान: 13000 कर्मचारी, 1186 CCTV कैमरे और 10000 RPF जवानों की तैनाती

महाकुंभ में आने वाले रेल यात्रियों की आरामदायक यात्रा को ध्यान में रखते हुए भारतीय…

37 mins ago

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 11 गांवों के बदले नाम, जनता की मांग पर लिया बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा…

45 mins ago