देश

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का CM पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) और केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव (Union AYUSH Minister Pratap Rao Jadhav) ने देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहे विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का शुभारंभ किया. इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश-विदेश से आयुर्वेद विशेषज्ञ पहुंचे हैं. प्रदेश में पहली बार विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो (World Ayurveda Congress and Health Expo) का आयोजन हो रहा है.

सीएम ने कार्यक्रम को किया संबोधित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, आयुर्वेद विश्व की एक ऐसी विशिष्ट चिकित्सा प्रणाली है, जो प्राचीन काल से मानव सभ्यता का आरोग्य सुनिश्चित करती आ रही है. आयुर्वेद के विषय में कहा जाता है कि आयू रूपी जीवन का ज्ञान करवाने वाली विज्ञान को ही आयुर्वेद कहा जाता है.

चार दिनों तक चलेगा एक्सपो

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन चार दिन तक किया जाएगा, जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इस दौरान 600 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, और आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा विचार विमर्श होगा. इसके अलावा, तीन दिन तक इंटरनेशनल असेंबली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय आयुष मंत्रालय के तहत विदेशों में स्थापित आयुष चेयर के प्रतिनिधि आयुर्वेद पर अपने विचार साझा करेंगे.

कई देशों के आयुष प्रतिनिधि हो रहे शामिल

इस असेंबली का उद्देश्य दुनिया भर में आयुर्वेद को अधिक प्रभावी तरीके से फैलाने के लिए रणनीतियां तैयार करना है. असेंबली का कार्यक्रम 12 से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अर्जेंटीना, श्रीलंका, इटली, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, कनाडा, स्पेन, नीदरलैंड, पुर्तगाल और सिंगापुर जैसे देशों से आयुष चेयर के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

विश्व आयुर्वेद कांग्रेस में 6500 से अधिक प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है. इसके साथ ही आयुर्वेद फार्मा कंपनियां 300 स्टॉल पर अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी. एक्सपो में आम लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 12 आयुष क्लीनिक भी उपलब्ध होंगे.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 22 एजेंडों पर लगी मुहर


लॉन बॉल कैंप का किया निरीक्षण

परेड ग्राउंड से लौटते समय मुख्यमंत्री धामी ने पवेलियन मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने चल रहे लॉन बॉल कैंप का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनकी दिनचर्या, अभ्यास और खेल संबंधी जरूरतों के बारे में जानकारी ली. बातचीत के बाद सीएम ने मैदान में उतरकर खिलाड़ियों के साथ खेल का भी आनंद लिया. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु प्रदेश पूरी तरह से तैयार है.


ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, जरूरतमंदों में बांटा कंबल


-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

बनारस: Kashi Vishwanath Mandir में 11 जनवरी से 28 फरवरी तक स्पर्श दर्शन पर रोक, जानें क्यों लिया गया ये निर्णय

Kashi Vishwanath Mandir के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि काशी विश्वनाथ…

18 mins ago

MP News: 4 बच्चे पैदा करने पर 1 लाख रुपये का पुरस्कार, युवा ब्राह्मण जोड़ों के लिए दर्जा प्राप्त राज्य कैबिनेट मंत्री की घोषणा

परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और MP सरकार से दर्जा प्राप्त राज्य कैबिनेट मंत्री पंडित…

37 mins ago

महाकुंभ में मोदी और योगी के कट आउट के साथ सेल्फी का क्रेज, श्रद्धालुओं ने की व्यवस्थाओं की तारीफ

महाकुंभ में उमड़ी भारी भीड़ के बीच प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट…

38 mins ago

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर 19 साल बाद बना दुर्लभ योग, इन तीन राशियों की बदलेगी किस्मत

मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करने के…

43 mins ago

Mahakumbh 2025 के लिए रेलवे का मेगा प्लान: 13000 कर्मचारी, 1186 CCTV कैमरे और 10000 RPF जवानों की तैनाती

महाकुंभ में आने वाले रेल यात्रियों की आरामदायक यात्रा को ध्यान में रखते हुए भारतीय…

1 hour ago