गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेंद्र नगर में रैली की. इस दौरान उन्होने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री के बयान का पलटवार किया. पीएम मोदी ने उनके औकात दिखा देंगे वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि मेरी कोई औकात नहीं है और हमारी औकात बस सेवा देने की है.
पीएम मोदी के चुनाव प्रचार में उतरे ही राजनीतिक पार्टियों के एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज हो गए. पीएम ने मधुसूदन के बयान का जवाब देते हुए पूरी कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंद्रनगर में बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि वो औकात की बात करते हैं. वो कहते हैं औकात दिखा देंगे. मैं कहता हूं मेरी कोई औकात नहीं है. हमारी औकात बस सेवा देने की है. वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं.’ आगे वो कहते है कि अहंकार है ये भाइयों अहंकार.. मोदी को उसकी औकात दिखा देंगे, अरे मां-बाप.. आपको तो पता राजपरिवार से हैं, मैं तो एक सामान्य परिवार की संतान हूं, मेरी कोई औकात नहीं थी, आपको मेरी औकात दिखाने की जरूरत नहीं है. अरे, मैं तो सेवक हूं सेवक, मैं तो सेवादार हूं,सेवक की, सेवादार की कहीं औकात होती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि बीजेपी ने सरदार भाई पटेल स्टेडियम का नाम बदल नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया, आगर हम सत्ता में आए तो इसका नाम फिर से बदलकर सरदार पटेल स्टेडियम रख देंगे. पीएम मोदी कभी सरदार पटेल नहीं बन सकते. हम इस चुनाव में उनको उनकी औकात दिखाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुजरात के लिए विकास की बात की. उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस अहंकार की भाषा बोलती है. हमारा काम गुजरात को विकास की नई ऊंचाई तक ले जाना है. पीएम ने गुजरात के घर-घर 24 घंटे बिजली की बात कही. उन्होने कहा कि ये कठिन काम है. लेकिन में कड़ी महेनत करता हूं. और काम करके दिखाता हूं. हमने नमक बनाने के मामले में सुरेंद्रनगर को सबसे आगे पहुंचाया दिया है. भारत में 80 प्रतिशत नमक गुजरात में बनता है और इससे लाखों लोगों को राजगार मिलता है. साथ ही कहा कि हमारी सूरसागर डेयरी सुखसागर डेयरी बन गई है.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…