नई दिल्ली- देशभर में प्रवर्तन निदेशालय के साथ-साथ अब आयकर विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है. इनकम टैक्स (Income Tax) के अधिकारी बुधवार की सुबह से दिल्ली समेत देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार छापेमारी कर रहे हैं.छापेमारी की ये कार्रवाई गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (Registered Unrecognised Political Parties) के खिलाफ कर चोरी और फर्जी तरीके से फंड इक्ठ्ठा करने के मामले में की जा रही है. छापेमारी उन लोगो के घर पर हो रही है जिन्होने इस राजनीतिक पार्टी के लिए फंड इकट्ठा किया था और कथित टैक्स चोरी के मामले में शामिल थे. सूत्रो के अनुसार आयकर विभाग की अलग-अलग टीम दिल्ली समेत उत्तर-प्रदेश, मध्य-प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में छापेमारी कर रही है.
आयकर विभाग कर चोरी औऱ राजनीतिक पार्टियों के लिए फंड इक्ठ्ठा करने के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. IT के अधिकारियों ने स्पेशल टीम गठित की है. जो देशभर में कथित आरोपियों के घर और दफ्तरों में छापेमारी कर रही है. आयकर विभाग के साथ 300 पुलिसलकर्मी समेत CRPF के जवानों की भी टीम में शामिल है.
लखनऊ में आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के प्रमुख गोपाल राय के घर पर पहुंची. सूत्रों के मुताबिक गोपाल राय कई एनजीओ चला रहे हैं. जिन पर टैक्स चोरी करने का आरोप है. राय के घर पर छापामारी कर आयकर विभाग के अधिकारी टैक्स चोरी से जुड़े मामलों की जांच कर रहे हैं.
आयकर विभाग की टीम गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी के लिए फंड इक्ठ्ठा कर रहे नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस मामले में इनकम टैक्स के अफसरों ने राजस्थान में राज्य मंत्री राजेंद्र यादव समेत मिड -डे मील के कारोबारी ग्रुप पर छापा मारा है.
–आईएएनएस
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…
सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…