नागपुर- भारत ने शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में जीत के साथ सीरीज में वापसी कर ली है. भारत की इस जीत के बाद तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है. इस जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. भारत के रन मशीन विराट कोहली ने कहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मुकाबले में देख लेंगे. दूसरा मैच बारिश की वजह से सिर्फ 8-8 ओवरों का ही खेला जा सका था. लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल से क्रिकेट प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मुकाबले में हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. करो या मरो मैच में जीत के बाद भारत के पूर्व कप्तान रन मशीन विराट कोहली ने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में रविवार को फाइनल मुकाबले में देख लेंगे. कोहली ने टीम इंडिया की तस्वीर को अपने ट्ववीटर अकाउंट पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा…. सीरीज अब बराबर अब आपको हैदराबाद में देखेंगे.
हालांकि कोहली दोनों मैचों में कुछ खास नही कर सके. पहले मैच में वो शून्य पर और शुक्रवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में सिर्फ 11 रन ही बना सके थे. लेकिन वो टीम की जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम और खुद कोहली को भी उम्मीद है कि वो आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सीरीज 1-1 से लेवल होने के बाद इसका रोमांच अब बढ़ गया है. रविवार को हैदराबाद के स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…
यह घटना 12 नवंबर को देहरादून के ONGC चौक पर रात करीब 1:30 बजे हुई.…
वर्ष 1986-88 के दौरान झिलमिल कॉलोनी में 816 फ्लैटों के बहुमंजिला परिसर में एक फ्लैट…