राजधानी लखनऊ अब अपने नए विकास ओर बढ़ने जा रहा है. लखनऊ में चंडीगढ़ और पंचकूला टाउनशिप जैसा विकास देखने को मिलेगा. दरअसल, मोहान रोड को चंडीगढ़ और पंचकूला की स्टाइल में विकसित करने की योजना है. LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस संबंध में योजना बनाकर आदेश जारी किए थे. उन्होने कहा था कि हम अगले 100 सालों में होने वाले बदलाव और आबादी के मुताबिक विकास करेंगे. जिससे यहां रहने वालों को भविष्य में हर तरह की सुविधांए मिलती रहें.
वीसी ने बताया कि मोहान रोड योजना गांव प्यारेपुर और कलियाखेड़ा की 335.607 हेक्टेयर अर्जित भूमि पर बनेगी, जिसमें ग्राम समाज की भूमि को भी पुनर्ग्रहण करके शामिल किया जाएगा. मोहान रोड योजना के लिए हम चंडीगढ़ और पंचकुला जैसे विकसित पैटर्न पर काम करेंगे. इसके तहत योजना को सेक्टरल डेवलपमेंट के अनुसार विकसित किया जाएगा. हर सेक्टरों में फूड जोन, वेंडर जोन, स्ट्रीट शॉप एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि सुविधाओं के लिए अलग से प्रावधान होगा.
मोहान रोड टाउनशिप में एजुकेशन सिटी भी विकसित की जाएगी, जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और निवेशकों के साथ भी बैठक की जाएगी. मोहान रोड योजना को अलग-अलग तरह के व्यवसाय, नौकरीपेशा लोगों के मुताबिक डिजाइन किया जाएगा. वहां लोगों को उनके पेशों की मुताबिक सुविधाएं मिल पाएगी. इसके अलावा योजना में स्कूल, कॉलेज, हेल्थ सेंटर, कम्यूनिटी सेंटर और एंटरटेनमेंट, कल्चरल हब आदि भी विकसित किए जाएंगे.
चंडीगढ़ और पंचकुला के सिटी डेवलपमेंट प्लानिंग का अध्ययन करने के लिए जल्द ही अभियंताओं की टीम भेजी जाएगी. इस टीम में अधिशासी अभियंता मनोज सागर और नरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता आलोक कुमार और प्लानिंग असिस्टेंट विक्रम सिंह को शामिल किया गया है.
इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने एक्स पर कहा,…
बम डिस्पोजल एंड डिफ्यूजिंग स्क्वॉड की टीम ने जब आईईडी को नष्ट करना शुरू किया,…
साकेत कोर्ट ने भूखंड खरीदारों से धोखाधड़ी कर 241 करोड़ रुपए का धन शोधन करने…
दिल्ली हाईकोर्ट ने मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत न्यायेतर तलाक याचिकाओं पर पारिवारिक अदालतों को…
गोमती पुस्तक महोत्सव के लेखक मंच पर आयोजित 'ट्रुथ ऑफ टेल: जर्नलिज्म, स्टोरीटेलिंज एंड द…
मणिपुर राज्य में जातीय हिंसा शुरू होने के बाद से स्थिति गंभीर बनी हुई है.…