Categories: नवीनतम

साप्ताहिक राशिफल: कल से शुरू होंगे इन राशि वालों के अच्छे दिन, जानें क्या होगा बड़ा बदलाव

Weekly Horoscope 11 to 17 November 2024: लग्नराशि पर आधारित कला शांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी; इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है; आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा; और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए. यहां जानिए साप्ताहिक राशिफल (11 से 17 नवंबर 2024).

मेष राशि

इस सप्ताह मेष राशि के जातकों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है. इस हफ्ते कामकाज को लेकर भी भागदौड़ बनी रह सकती है. हफ्ते के मध्य भाग में आपकी कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है. व्यापार से जुड़े लोगो को इस हफ्ते कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं. जीवन साथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. इस हफ्ते आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं. दैनिक वार्तालाप में इस हफ्ते वाणी पर संयम रखें. सिरदर्द की शिकायत हो सकती है.

वृषभ राशि

इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को शुरुआती भाग में अच्छा धन का लाभ प्राप्त हो सकता है. इस हफ्ते आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. इस हफ्ते अचानक आपके लिए यात्रा का योग बन सकता है. इस हफ्ते आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है. इस हफ्ते व्यर्थ के मामलों से दूर बने रहने की सलाह रहेगी. खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें. दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बनाकर चलना लाभकारी रहेगा.

मिथुन राशि

इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ मिलने के योग रहेंगे. प्रेम प्रसंग के लिहाज से यह हफ्ता आपको अच्छे परिणाम दे सकता है. इस हफ्ते आपको अपने दैनिक आय में वृद्धि देखने को मिल सकती है. संतान के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे. छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता शुभ परिणाम देने वाला बना रहेगा. इस हफ्ते आपकी यात्रा का योग बन सकता है तथा आपके खर्च में वृद्धि संभव है. सेहत का ध्यान रखें. पेट से सम्बंधित कोई रोग आपको परेशान कर सकता है.

कर्क राशि

इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को भाग्य का अच्छा सहयोग मिल सकता है. नौकरी वर्ग के जातकों को इस हफ्ते कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में अधिकारी तथा सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. धन संबंधी मामले में इस हफ्ते आपको कुछ परिश्रम करना पड़ेगा. संतान के साथ आपके मतभेद संभव है. छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता थोड़ा परेशानी दे सकता है. सुविधाओं पर धन का व्यय हो सकता है.

सिंह राशि

इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को शुरुआती भाग में कुछ मानसिक तथा शारीरिक समस्याएं हो सकती है. धन संबंधी मामलों मैं हफ्ता आपके पक्ष में बना रहेगा. हफ्ते के मध्य भाग में भाग्य आपका सहयोग देगा. इस हफ्ते आपके कुछ अनचाहे खर्च भी हो सकते है. छात्र वर्ग इस हफ्ते उनके परिश्रम का उचित परिणाम मिलेगा. नौकरी वर्ग के लिए हफ्ते का आखरी दिन थोड़ी समस्या दे सकता है. जीवनसाथी का सहयोग आपको मिलेगा.

कन्या राशि

इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को व्यापार तथा नौकरी के क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकते है. इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. पारिवारिक लोगों का सहयोग इस हफ्ते आपके लिए मददगार रहेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि के योग रहेंगे. हफ्ते के मध्य में सेहत से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है. हफ्ते के अंतिम भाग में आलस्य से बचे अन्यथा आपका कोई जरूरी कार्य अधूरा रह सकता है.

तुला राशि

इस सप्ताह तुला राशि के जातक अपने खर्च तथा सेहत को लेकर परेशान हो सकते है. इस हफ्ते क्रोध की अधिकता पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न कर सकती है. अतः क्रोध से बचे. कार्यक्षेत्र में आपके लिए स्थिति सामान्य बनी रहेगी. अचानक धन लाभ के योग आपके लिए बन सकते है. आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा. छात्र को पढ़ाई को लेकर कोई चिंता बनी रह सकती है.

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों धन का लाभ मिल सकता है. छात्र वर्ग को अच्छे परिणाम मिलने के योग बने रहेंगे. इस हफ्ते कामकाज को लेकर भाग्य आपके पक्ष में बना रहेगा. संतान के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. पारिवारिक लोगों के साथ प्रेम भाव बढ़ेगा. इस हफ्ते आपकी यात्रा के योग बन सकते हैं. साझेदारों के साथ मतभेद न हो इसका ध्यान रखें. वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या हो सकती है.

धनु राशि

इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को जीवनसाथी से किसी प्रकार का लाभ मिल सकता है. संतान के साथ आपके सम्बन्ध मधुर बने रहेंगे. इस हफ्ते आपकी सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है. इस हफ्ते आय से संबंधित कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है. इस हफ्ते पारिवारिक लोगों के साथ तालमेल बना कर चलना आपके लिए हितकर रहेगा. हफ्ते अंतिम भाग में आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की सलाह रहेगी. सेहत का ध्यान रखें.

मकर राशि

इस सप्ताह मकर राशि के जातकों का कामकाज को लेकर आत्मविश्वास बहुत बड़ा-चढ़ा रहेगा. व्यापारिक वर्ग के लिए यह हफ्ता अच्छे लाभ देने वाला रहेगा. साझेदारी के कार्य से आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. इस हफ्ते माता पिता की सेहत आपको चिंतित कर सकती है. धन लाभ के योग आपके लिए बने रहेंगे. इस हफ्ते किसी भी तरह का निवेश न करने की सलाह रहेगी. छात्र वर्ग के लिए हफ्ता थोड़ा परिश्रम वाला रहेगा.

कुंभ राशि

इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने की अच्छी संभावना रहेगी. पारिवारिक लोगों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा. भाई बहनों का सहयोग इस हफ्ते आपको अच्छे लाभ दे सकता है. कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. इस हफ्ते अधिकारी वर्ग के साथ सामंजस्य बनाकर चलें. माता की सेहत का ध्यान रखें. छात्र वर्ग को अच्छे फल प्राप्त हो सकते है.

मीन राशि

इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को शुरुआती भाग में कोई शुभ समाचार प्रसन्नता दे सकता है. नौकरी से जुड़े लोगों के लिए यह हफ्ता अच्छे परिणाम दे सकता है. इस हफ्ते आपको अच्छे आर्थिक लाभ मिल सकते हैं. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा. इस हफ्ते वाणी का उचित प्रयोग आपको लाभ दे सकता है. हफ्ते के अंतिम भाग में आलस्य के कारण कोई काम न बिगड़े इसका पूर्ण ध्यान रखें. व्यर्थ के तनाव से बचने की सलाह रहेगी.

आईएएनएस

Recent Posts

दिल्ली हाई कोर्ट ने Saket Gokhale को मानहानि मामले में जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…

38 mins ago

उत्तराखंड जोशीमठ-नीती हाइवे पर बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू

यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…

58 mins ago

Madhya Pradesh: सौरभ शर्मा मामले में ED की हुई एंट्री, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज, DRI भी जांच में जुटी

भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…

1 hour ago

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

2 hours ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

2 hours ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

2 hours ago