नई दिल्ली- उतर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में भर्ती है. उनके परिवार के सदस्य और पार्टी के कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे है. इसी बीच मंगलवार की दोपहर को मुलायम सिंह के स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट आई है. समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है.
सपा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि, मेदांता अस्पताल ने आदरणीय नेता जी की हेल्थ के बारे में सूचना दी है. वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे. हम सभी आदरणीय नेताजी के जल्द स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना करते हैं.
मुलायम सिंह यादव लंबे समय से अस्पताल में खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार की शाम उनकी तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई थी. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें फौरन आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था. जानकारी के मुताबिक नेता जी के पल्स रेट कम हो गई थी और उन्हे सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही थी. डॉक्टरों की टीम लगातर उनकी निगरानी कर रही है.
मुलायम सिंह यादव की तबीयत पर आज मेदांता अस्पताल ने उनका हेल्थ अपडेट जारी कर दिया है. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कुछ सुधार नजर आया है. डॉक्टरों ने कहा कि सोमवार की रात में कुछ देर के लिए उनकी ऑक्सीजन की मात्रा बेहद कम की गई थी. लेकिन उनकी पल्स रेट अब पहले से काफी ठीक है. उनके स्वास्थ्य से जुड़ा यह एक अच्छा संकेत हैं , लेकिन मुलायम सिंह यादव की तबीयत पर एक चिंता वाली बात सामने आई है. डॉक्टरों ने उनकी तबीयत को लेकर कहा है कि अभी उनका बीपी सामान्य नहीं है.
-भारत एक्सप्रेस
फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…
क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…