पटना – बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में इस बार रावण वध कार्यक्रम को यादगार और आकर्षक बनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इस साल रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बेहद खास होंगे। पुतले को पहनाने के लिए वस्त्र राजस्थान और दक्षिण के राज्यों से मंगवाए जाएंगे.
दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नेपानी ने गुरुवार को बताया कि इस बार 70 फीट का रावण, 65 का कुंभकर्ण और 60 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है। इसे बनाने के लिए पटना और गया के कारीगर लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार पुतले के लिए राजस्थान और दक्षिण के राज्यों से वस्त्र मंगाए जाएंगे। रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले दक्षिण भारत के वस्त्रों में दिखेंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भव्य आयोजन नहीं किया गया था, इस कारण इस साल इस आयोजन को यादगार और आकर्षक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।आयोजन को लोग घर बैठे भी देख सके इसकी व्यवस्था भी की जा रही है।उन्होंने कहा कि पुतले का निर्माण हिंदू-मुस्लिम कारीगर करते हैं। इस वर्ष भी गया और पटना के कारीगर पुतले का निर्माण कर रहे हैं।
नवमी को रामलीला का मंचन रामलीला का मंच कालीदास रंगालय के प्रेक्षागृह में होगा। इस वर्ष राम लीला में कलाकारों का भी विशेष परिधान तैयार किया जा रहा है। मां सीता का अभिनय करने वाली कलाकार की साड़ी पर मिथिला पेंटिंग उकेरी जा रही है।
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…
यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…
अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…
फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…
मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…
सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…