क्या कोहली तोड़ देंगे सचिन के 100 शतकों का रिकार्ड, जानिए क्या कहते है आंकड़े

टीम इंडिया की रन मशीन मशीन विराट कोहली लंबे समय के बाद फार्म में वापस आ गए है. एशिया कप टूर्नामेंट में उन्होने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 92.00 की शानदार औसत से 276 रन बनाए. इसमें 3 अर्धशतक और 1 शानदार नाबाद शतक 122 रनों की भी पारी शामिल है. इस शतक के साथ ही कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान औऱ महान बल्लेबाज रिक्की पोटिंग के 71 इंटरनेशनल शतकों के बराबर पहुंच गए है. इंटरनेशल मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली लिस्ट में कोहली अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए है. इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान द ग्रेट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ टॉप पर है. कोहली सचिन के इन शतकों के शतक के रिकार्ड से अब 29 शतक दूर हैं. दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में बनाए थे. वहीं रिकी पोंटिग को 71 शतक तक पहुंचने में 17 साल लगे. जबकि विराट कोहली अपने 14 साल के क्रिकेट करियर में ही 71 इंटरनेशनल शतक बना चुंके है.

क्या कोहली हैं भारत के दूसरे सचिन?

हमेशा की जाती है दोनों में तुलना

विराट कोहली को हमेशा से भारत के दूसरे सचिन के रुप में देखा गया है. जो क्लास और कंसिस्टेंसी सचिन के बल्लेबाजी में रही वहीं कोहली के खेल में भी दिखती है. कोहली अभी 34 साल के है और उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बची है. ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले 3-4 सालों में कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकार्ड तोड़ दे. कोहली अभी क्रिकेट के सारे फार्मेट में खेल रहे है. उनके पास ज्यादा मौका है 100 शतक बनाने का. अगर वो आने वाले समय में अपनी कंसिंस्टेंसी और बेहतरीन बल्लेबाजी औसत को बरकरार रखते हैं तो वो टेस्ट मैच और वनडे मुकाबलों में अपने शतको की संख्या बढ़ा लेंगे.

क्या कहते हैं सचिन औऱ कोहली के आकड़े?

सचिन से कोहली के रनों और शतकों की तुलना करे तो सचिन ने अपने 24 साल के इंटरनेशल करियर में 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 51 शतक और 68 हाफसेंचुरी समेत 15921 रन बनाए है. जबकि 436 वनडे मुकाबलों में 44.83 की औसत से 49 शतकों के साथ 18426 रन बटोरे हैं. इसके अलावा 1 मात्र खेले गए टी-20 मैच को भी जोड़ लें तो सचिन ने 30 हजार से भी ज्यादा रनों के साथ सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है. वहीं साल 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने विराट कोहली के अब तक के क्रिकेट आकंड़ो की बात करे तो.  102 टेस्ट मैच में कोहली ने 50 की बेहतरीन औसत से 27 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 8043 रन बनाए है. जबकि अपने 262 वनडे मुकाबलों में 58 की शानदार औसत से 43 शतक औऱ 64 अर्धशतकों के साथ 12344 रन अपने नाम किया है. 104 टी-20 मैचों में 52 की औसत से 1 सेंचुरी औऱ 32 हाफसेंचुरी के साथ 3584 रन बनाए है. य़ानि उनके अब तक के कुल इंटरनेशल मैच और रनों की बात करे तों 468 मैचों में 24000 से ज्यादा रन बना चुके है. इन आंकड़ों और उनकी बेहतरीन बल्लेबजी औसत के आधार पर यह कहा जा सकता है कि आने वाले 3-4 सालों में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक इंटरनेशल सेंचुरी औऱ रनों का रिकार्ड तोड़ सकते है.

-भारत एक्सप्रेस, स्पोर्टस डेस्क

 

 

Bharat Express

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने DDA को महिला और नाबालिग बेटों को 11 लाख का मुआवजा देने का निर्देश, लापरवाही के लिए ठहराया जिम्मेदार

वर्ष 1986-88 के दौरान झिलमिल कॉलोनी में 816 फ्लैटों के बहुमंजिला परिसर में एक फ्लैट…

26 minutes ago

“शराबबंदी का मतलब है अधिकारियों के लिए मोटी कमाई”, जानिए पटना हाईकोर्ट ने आखिर ऐसा क्यों कहा

बिहार सरकार के शराबबंदी कानून पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पटना हाईकोर्ट ने कहा है…

30 minutes ago

भारत-पाक मैच को लेकर केंद्र सरकार की जो नीति है, हम उसका पालन करेंगे: राजीव शुक्ला

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान दौरे के लिए साफ इंकार कर…

35 minutes ago

PoK नहीं जाएगी Champions Trophy, जानें Pakistan Cricket Board की हरकत पर किसने जताई आपत्ति

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है.…

1 hour ago

CM नीतीश ने PM मोदी को फिर दिया भरोसा, कहा- ‘हमलोग कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे’

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया…

2 hours ago