क्या कोहली तोड़ देंगे सचिन के 100 शतकों का रिकार्ड, जानिए क्या कहते है आंकड़े

टीम इंडिया की रन मशीन मशीन विराट कोहली लंबे समय के बाद फार्म में वापस आ गए है. एशिया कप टूर्नामेंट में उन्होने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 5 मैचों में 92.00 की शानदार औसत से 276 रन बनाए. इसमें 3 अर्धशतक और 1 शानदार नाबाद शतक 122 रनों की भी पारी शामिल है. इस शतक के साथ ही कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान औऱ महान बल्लेबाज रिक्की पोटिंग के 71 इंटरनेशनल शतकों के बराबर पहुंच गए है. इंटरनेशल मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली लिस्ट में कोहली अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए है. इस लिस्ट में क्रिकेट के भगवान द ग्रेट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 100 शतकों के साथ टॉप पर है. कोहली सचिन के इन शतकों के शतक के रिकार्ड से अब 29 शतक दूर हैं. दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में बनाए थे. वहीं रिकी पोंटिग को 71 शतक तक पहुंचने में 17 साल लगे. जबकि विराट कोहली अपने 14 साल के क्रिकेट करियर में ही 71 इंटरनेशनल शतक बना चुंके है.

क्या कोहली हैं भारत के दूसरे सचिन?

हमेशा की जाती है दोनों में तुलना

विराट कोहली को हमेशा से भारत के दूसरे सचिन के रुप में देखा गया है. जो क्लास और कंसिस्टेंसी सचिन के बल्लेबाजी में रही वहीं कोहली के खेल में भी दिखती है. कोहली अभी 34 साल के है और उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बची है. ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले 3-4 सालों में कोहली सचिन के 100 शतकों का रिकार्ड तोड़ दे. कोहली अभी क्रिकेट के सारे फार्मेट में खेल रहे है. उनके पास ज्यादा मौका है 100 शतक बनाने का. अगर वो आने वाले समय में अपनी कंसिंस्टेंसी और बेहतरीन बल्लेबाजी औसत को बरकरार रखते हैं तो वो टेस्ट मैच और वनडे मुकाबलों में अपने शतको की संख्या बढ़ा लेंगे.

क्या कहते हैं सचिन औऱ कोहली के आकड़े?

सचिन से कोहली के रनों और शतकों की तुलना करे तो सचिन ने अपने 24 साल के इंटरनेशल करियर में 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 51 शतक और 68 हाफसेंचुरी समेत 15921 रन बनाए है. जबकि 436 वनडे मुकाबलों में 44.83 की औसत से 49 शतकों के साथ 18426 रन बटोरे हैं. इसके अलावा 1 मात्र खेले गए टी-20 मैच को भी जोड़ लें तो सचिन ने 30 हजार से भी ज्यादा रनों के साथ सर्वाधिक इंटरनेशनल रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है. वहीं साल 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने विराट कोहली के अब तक के क्रिकेट आकंड़ो की बात करे तो.  102 टेस्ट मैच में कोहली ने 50 की बेहतरीन औसत से 27 शतक और 28 अर्धशतकों के साथ 8043 रन बनाए है. जबकि अपने 262 वनडे मुकाबलों में 58 की शानदार औसत से 43 शतक औऱ 64 अर्धशतकों के साथ 12344 रन अपने नाम किया है. 104 टी-20 मैचों में 52 की औसत से 1 सेंचुरी औऱ 32 हाफसेंचुरी के साथ 3584 रन बनाए है. य़ानि उनके अब तक के कुल इंटरनेशल मैच और रनों की बात करे तों 468 मैचों में 24000 से ज्यादा रन बना चुके है. इन आंकड़ों और उनकी बेहतरीन बल्लेबजी औसत के आधार पर यह कहा जा सकता है कि आने वाले 3-4 सालों में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक इंटरनेशल सेंचुरी औऱ रनों का रिकार्ड तोड़ सकते है.

-भारत एक्सप्रेस, स्पोर्टस डेस्क

 

 

Bharat Express

Recent Posts

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

18 seconds ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

10 mins ago

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

21 mins ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

26 mins ago

प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…

55 mins ago

Delhi: हाईकोर्ट ने ED को 2021-22 आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 35 आरोपियों को नोटिस जारी करने की अनुमति दी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…

56 mins ago