लीगल

सुप्रीम कोर्ट से अनिल जिंदल को मिली बड़ी राहत, वित्तीय धोखाधड़ी मामले में जमानत

एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने अनिल जिंदल वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दिया है. सीजेआई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने जमानत देते हुए कहा कि अगर जमानत के शर्तो का उल्लंघन किया जाता है तो जमानत रद्द करने की मांग कोर्ट से किया सकती है.

मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा कि जिंदल 6.5 साल से जेल में बंद है. इस मामले में 298 गवाह है, जिनके बयान दर्ज किया जा रहा है. 81 आरोपी है. 11 दिसंबर को कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि अनिल जिंदल को अन्य मामलों में जमानत मिल चुकी है.

6 साल से जेल में बंद है अनिल जिंदल

इस मामले में अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा था कि इसमें कितनी राशि शामिल है? 770 करोड़, हम समझते हैं कि जमानत नियम है, जेल नही, लेकिन कुछ अपवाद होने चाहिए. वे 770 करोड़ की रकम की ठगी नही कर सकते और अभी 3 साल हुए हैं, मुझे जमानत मिल गई हैं, मुकदमों को समाप्त होने में 20 साल लगेगें. जिसपर याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुरलीधर ने कोर्ट के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि जिंदल कुल 6 साल से जेल में बंद है और मौजूदा मामले में जमानत मिल चुकी है.

एसआरएस ग्रुप के खिलाफ दर्ज थे 22 केस

2023 में ट्रायल कोर्ट ने जिंदल को जमानत दे दी. हालांकि इस साल पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था, क्योंकि उसका मानना था कि ट्रायल कोर्ट कंपनी अधिनियम की धारा 212 (6) में निहित कठोर शर्तो का पालन करने में विफल रहा है. एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल समेत कंपनी के कई अधिकारियों को फरीदाबाद पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था. इस मामले में एसआरएस ग्रुप के खिलाफ पुलिस में 22 केस दर्ज थे.

सभी आरोपियों को दिल्ली के महिपालपुर में एक होटल से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में बिशन बंसल, नानक चंद ताएल, विनोद मामा और देवेंद्र अधाना शामिल है. एसआरएस ग्रुप पर बैंकों से हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर नहीं लौटने का भी आरोप है. अनिल जिंदल ने एसआरएस कंपनी बना कर रिटेल, सिनेमा, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी समेत कई तरह के कारोबार शुरू किए थे. इन सभी कारोबार को चलाने के लिए लोगों से ब्याज पर हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति एकत्र की गई. लेकिन 2015 से कंपनी ने निवेशकों को ब्याज देना बंद कर दिया. जिसके बाद शहर में लोगों ने हंगामा किया और कई जगहों पर धरना और प्रदर्शन किया.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

क्या दुनिया की सबसे खराब एयरलाइनों में शामिल है IndiGo? इस रैकिंग में 103वां स्थान मिला; कंपनी ने किया खंडन

Airhelp Score Report 2024 में घरेलू विमानन कंपनी IndiGo को 109 एयरलाइनों की रैकिंग में…

2 hours ago

प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग की

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, प्रतिनिधिमंडल ने विनाशकारी…

3 hours ago

असम में होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक कार्यक्रमों में गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध

असम में सार्वजनिक रूप से गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री…

3 hours ago

स्टार्टअप और ईकॉमर्स कंपनियां टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों को दे रही लाखों का पैकेज, Meesho ने दिए 50 लाख तक के ऑफर

कॉलेजों ने कहा कि न केवल ऐसी कंपनियों की संख्या में वृद्धि हुई है, बल्कि…

3 hours ago

5 दिसंबर को होगा हेमंत कैबिनेट का विस्तार, 11 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन की पूर्व की सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री…

4 hours ago

ICC Ranking: करियर की सर्वोच्च टेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने क्राइस्टचर्च में 171 रन की शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट…

4 hours ago