लाइफस्टाइल

सर्दियों में हार्ट के रोगियों के लिए क्यों बढ़ जाता है Heart Attack का खतरा, जानिए इसके पीछे की वजहें और इससे बचाव के उपाय

सर्दियों के दिनों में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी देखी जाती है. डॉक्टरों के अनुसार, ठंड के मौसम में हृदय रोग से पीड़ित लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए. ज़रा सी लापरवाही गंभीर परिणाम दे सकती है. आइए जानें, सर्दी में हार्ट अटैक क्यों बढ़ते हैं, इसके पहले के लक्षण क्या होते हैं, और इससे बचने के उपाय क्या हैं.

सिकुड़ने लगती हैं ब्लड वेसल्स

सर्दियों में हार्ट तक खून ले जाने वाली नसें सिकुड़ने लगती हैं. ठंड में शरीर को अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है. इसी कारण ब्लड वेसल्स का सिकुड़ना शुरू हो जाता है. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बिमल छाजेर बताते हैं कि ठंड के कारण न केवल हार्ट की धमनियां, बल्कि त्वचा की धमनियां भी सिकुड़ जाती हैं. इससे ब्लड वेसल्स फटने का खतरा बढ़ जाता है.

ठंड में एक्सरसाइज की कमी

सर्दियों में लोग अक्सर एक्सरसाइज करना या घूमना-फिरना बंद कर देते हैं. इस दौरान प्रदूषण का स्तर भी घटता-बढ़ता रहता है. इसका असर हार्ट पर पड़ता है. कम गतिविधि और ऑक्सीजन की कमी के कारण हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. ठंड से अस्थमा या बुखार जैसी समस्याएं भी हृदय पर दबाव डाल सकती हैं.

शरीर के तापमान का असर

सर्दी में शरीर का तापमान सामान्य से कम हो जाता है. शरीर को इस तापमान को बनाए रखने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इसका सीधा असर ब्लड प्रेशर पर पड़ता है. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अंशुल गुप्ता कहते हैं कि ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ता है, जो हार्ट अटैक की संभावना को बढ़ा सकता है.

दवाओं का महत्व

डॉ. बिमल छाजेर सलाह देते हैं कि हृदय से जुड़ी दवाएं नियमित रूप से लें. इन्हें बिना डॉक्टर की सलाह के बंद न करें. अगर ठंड के दिनों में ब्लड प्रेशर बढ़ या घट रहा हो, तो डॉक्टर से परामर्श करें और दवाओं को समायोजित करवाएं.

सर्दियों में घर के अंदर भी ठंड से बचाव जरूरी है. गर्म कपड़े पहनें और खुद को पूरी तरह ढक कर रखें. मॉर्निंग वॉक बिल्कुल न छोड़ें, लेकिन सुबह देर से निकलें. खानपान पर भी ध्यान दें. ज्यादा तेल-मसाले वाला खाना और मीट से परहेज करें. शादी या अन्य आयोजनों में खाने-पीने में संयम रखें.

हार्ट अटैक से पहले दिखने वाले लक्षण

  • सीने में दर्द या दबाव महसूस होना.

  • सांस लेने में दिक्कत.

  • ठंडा पसीना आना.

  • थकान या चक्कर आना.


ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य का खजाना है औषधीय गुणों से भरपूर इन हरे पत्तों से बना काढ़ा , सर्दी-जुकाम से लेकर जोड़ों के दर्द में देता है राहत


-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, 26 उम्मीदवारों के नाम फाइनल

दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी…

5 mins ago

Maha Kumbh 2025 के दौरान बस स्टेशन में बजेंगे धार्मिक गीत, स्टाफ को दी जाएगी मृदु व्यवहार की ट्रेनिंग

महाकुंभ 2025 में आने वाले 48 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग व्यापक…

8 mins ago

महाकुंभ ग्राम में बनकर तैयार हैं सुपर डीलक्स और विला टेंट हाउस, जानें कब कर सकेंगे बुकिंग

आईआरसीटीसी के महाकुंभ ग्राम में पर्यटकों को रहने, खान-पान की विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ…

28 mins ago

झारखंड के राज्यकर्मियों को सरकार का ‘क्रिसमस गिफ्ट’, महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ा

केंद्र सरकार ने हाल में अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया था. इसी तर्ज पर…

53 mins ago

CM योगी ने कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर साधा निशाना, कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब को अपमानित किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर आंबेडकर विरोधी होने का आरोप लगाते…

1 hour ago

मणिपुर में अजय भल्ला की एंट्री, बिहार-केरल के राज्यपालों की अदला-बदली, ओडिशा में नई जिम्मेदारी

राष्ट्रपति द्वारा मंगलवार शाम को मणिपुर, मिजोरम, केरल, बिहार और ओडिशा सहित पांच राज्यों के…

1 hour ago