सीन नदी पर ओलंपिक 2024 के एक भव्य उद्घाटन समारोह के बाद, शनिवार को पेरिस खेलों की शुरुआत होगी, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय और भारतीय एथलीट अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. पहले दिन भारतीय एथलीट 8 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे जिसमें भारतीय निशानेबाज, शटलर और पुरुष हॉकी टीम मुख्य भूमिका में होंगी. पहले दिन के लिए देखें भारत का पूरा कार्यक्रम.
शूटिंग (10m Air Rifle Mixed Team) (12:30 IST): 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भारत की उम्मीदें पेरिस में रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूता की जोड़ी और एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह की जोड़ी पर टिकी होंगी.
रोइंग (Men’s Single sculls) (12:30 IST): पंवार बलराज आज रोइंग में पुरुष एकल स्कल्स में भाग लेंगे.
शूटिंग (10m Air Pistol Men’s) (14:00 IST): अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह क्वालीफिकेशन राउंड में खेलेंगे.
टेनिस (Men’s Doubles) (3:30 IST): रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी भारत के लिए खेलेंगे.
शूटिंग (10m Air Pistol Women’s) (16:00 IST): मनु भाकर और रिदम सांगवान क्वालीफिकेशन राउंड में उतरेंगी.
टेबल टेनिस (Men’s singles) (18:30 IST): हरमीत देसाई बनाम जैद अबो यमन पुरुष एकल प्रारंभिक दौर में एक्शन में होंगे.
बैडमिंटन
(7:10 बजे IST) Men’s Singles: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
(8 बजे IST) Men’s doubles: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी और रोनन लाबर (फ्रांस)
(11:50 बजे IST) Women’s Doubles: अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बनाम किम सो यियोंग और कोंग ही योंग (कोरिया)
फील्ड हॉकी (Men’s) (21:00 IST): भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को अपने पहले ग्रुप चरण मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
मुक्केबाज़ी (Women’s 54kg) (23:30 IST): महिलाओं की 54 किग्रा प्रथम राउंड बाउट में भारत की प्रीति पवार बनाम थी किम आन्ह वो (वियतनाम).
-भारत एक्सप्रेस
Sharda Sinha Health Update: मंगलवार सुबह शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन सिन्हा ने उनका हेल्थ…
Rashi Parivartan Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु और शुक्र से राशि परिवर्तन योग बनने…
विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस घटना की निंदा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता…
Chhath Puja 2024 Day-1 Nahay Khay: चार दिवसीय छठ पूजा का नहाय-खाय आज है. ऐसे…
Chhath Puja 2024 Nahay Khay Date: नहाय-खाय के साथ आज से चार दिनों तक चलने…
Chhath Puja 2024 Time Table: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत आज…