Bharat Express

ओलंपिक

पेरिस में चल रहे पैरालंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले ​भारतीय खिलाड़ियों प्रवीण कुमार और होकाटो होटोझे सेमा से पीएम मोदी ने फोन पर बातचीत की और उन्हें जीत की बधाई दी.

पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले अजीत सिंह यादव, सुंदर सिंह गुर्जर, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और दीप्ति जीवनजी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर बातचीत की. उन्‍होंने भारतीय खिलाड़ियों के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.

2009 में विशाखापट्टनम में एक ट्रेन दुर्घटना में अपना पैर गंवाने के बाद आईआईटी में रहते हुए पैरा-बैडमिंटन खेलना शुरू किया था. पिछले दो साल से वह बेहतरीन फॉर्म में हैं और कई चैंपियनशिप जीत चुके हैं.

भारत के लिए अन्य चार पदक पैरा शूटिंग में जीते गए. अवनि और मोना अग्रवाल ने एसएच1 वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक जीता. मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस (महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के अब तक के मेडल विजेता खिलाड़ियों के साथ रविवार को फोन पर बातचीत की. उन्होंने सभी विजेताओं को मेडल के लिए बधाई दी और कहा कि देश को उनके प्रदर्शन पर गर्व है.

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक कुल पांच पदक अपने नाम कर लिए हैं. शुक्रवार को भारत ने एक ही दिन में चार पदक अपने नाम किए थे.

पेरिस पैरालंपिक में भारत की प्रीति पाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. प्रीति ने कहा कि उन्हें अपने पहले ही पैरालंपिक में मेडल जीतने पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं हो रहा है.

Paris Paralympics 2024: शुक्रवार को भारत शूटिंग में अब तक तीन पदक जीत चुका है. यह पेरिस पैरालंपिक में दिन का कुल चौथा पदक है.

फाइनल में अवनि ने टोक्यो पैरालंपिक में बनाए गए अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए आठ खिलाड़ियों की स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया.

पेरिस ओलंपिक के बाद समर ओलंपिक में भारत के कुल पदक की संख्या 41 है. भारत ने समर ओलंपिक में 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 21 कांस्य पदक जीते हैं.