Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया है. गुरुवार (8 अगस्त) को पेरिस से स्टेड डी फ्रांस में खेले गए जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर दूर भाला फेंका. यह चोपड़ा का सबसे बेस्ट थ्रो रहा. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में लगातार अपना दूसरा मेडल जीता है.
भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा पहले ऐसे भारतीय एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद एक और पदक अपने नाम किया है. वह एक गोल्ड और एक सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी.
पहला प्रयास- फाउल
दूसरा प्रयास- 89.45 मीटर
तीसरा प्रयास- फाउल
चौथा प्रयास- फाउल
पांचवां प्रयास- फाउल
छठा प्रयास- फाउल
पुरुष जैवलिन थ्रो का स्वर्ण पदक पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने नाम किया. अरशद ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर भाला फेंका था, जो ओलंपिक रिकॉर्ड बन गया. अरशद नदीम ने नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसेन का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. एंड्रियास ने साल 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में 90.57 मीटर दूर भाला फेंका था.
1. अरशद नदीम (पाकिस्तान)- 92.97 मीटर
2. नीरज चोपड़ा (भारत)- 89.45 मीटर
3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)- 88.54 मीटर
4. जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक)- 88.50 मीटर
5. जूलियस येगो (केन्या)- 87.40 मीटर
6. यूलियन वेबर (जर्मनी)- 87.40 मीटर
7. केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एवं टोबैगो)- 86.16 मीटर
8. लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड)- 84.58 मीटर
9. ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड)- 82.68 मीटर
10. टोनी केरानेन (फिनलैंड)- 80.92 मीटर
11. लुईज मौरिसियो डा सिल्वा (ब्राजील)- 80.67 मीटर
12. एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा)- 80.10 मीटर
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: भारतीय पहलवान अमन सहरावत सेमीफाइनल मुकाबला हारें, कांस्य पदक की उम्मीद बरकरार
-भारत एक्सप्रेस
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
गवाह ने कोर्ट में कहा, "रवींद्रन ने गवाही से बचने और गवाही देने की आवश्यकता…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी (BJP) नेता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा उनके खिलाफ दायर…
झलकारी बाई एक आदर्श वीरांगना थीं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी वीरता एवं साहस से भारतीय…