भारत के 33वें कैबिनेट सचिव: टी. वी. सोमनाथन – सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक
🖋️ By BharatExpress.Com
टीवी सोमनाथन – ये शख्सियत भारतीय प्रशासनिक सेवा के उन दुर्लभ और विशिष्ट अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने सादगी, विद्वता और प्रशासनिक कौशल के संतुलन से देश की नौकरशाही में एक नई मिसाल कायम की है. वे 30 अगस्त 2024 को भारत के 33वें कैबिनेट सचिव बने, और इससे पहले वे वित्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. वे विचारशील लेखक भी रहे हैं, जिनके आलेख बड़े-बड़े पत्रकारिता संस्थानों ने प्रकाशित किए हैं.
आज के तकनीक-प्रधान युग में जहां मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन चुका है, वहीं टीवी सोमनाथन ऐसे अधिकारी हैं, जो इससे दूर रहना पसंद करते हैं. आज तक उनके नाम पर कोई मोबाइल फोन नंबर भी जारी नहीं हुआ. उनकी सादगी, निजता में विश्वास, और काम के प्रति समर्पण उन्हें अन्य अधिकारियों से अलग बनाते हैं. वे ना तो पार्टियों में जाते हैं, ना ही किसी आडंबर में विश्वास रखते हैं. घर का बना खाना और एक अनुशासित दिनचर्या उनकी निजी जिंदगी का हिस्सा है.
टीवी सोमनाथन की शिक्षा उन्हें भारत के सबसे योग्य और बहुआयामी नौकरशाहों में शामिल करती है. उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम डिप्लोमा प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की है. वे इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इन इंग्लैंड एंड वेल्स (FCA) के फेलो हैं, और साथ ही लंदन की कई प्रमुख संस्थाओं जैसे चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स, इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड सेक्रेटरीज, तथा एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स से भी फेलोशिप प्राप्त कर चुके हैं.
शिक्षा के साथ-साथ सोमनाथन ने नीति निर्माण और लेखन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होंने अर्थशास्त्र, वित्त, प्रशासन और सार्वजनिक नीति पर आधारित कई लेख और शोध पत्र प्रकाशित किए हैं. उनके लेखन कार्यों को The Hindu, Business Standard, Business Line, Indian Express, Fortune India, Yojana और Kurukshetra जैसे प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रमुखता से स्थान मिला है. इसके अलावा, वे 1996 में वर्ल्ड बैंक ग्रुप के यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम के तहत वॉशिंगटन डीसी में डायरेक्टर के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं.
टीवी सोमनाथन उन अधिकारियों में से हैं जो अपने कार्य, आचरण और विचारों से भारतीय नौकरशाही की गरिमा को ऊंचा उठाते हैं. कैबिनेट सचिव के रूप में उनकी भूमिका न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि उनके जैसे व्यक्तित्व से देश को नैतिक और पेशेवर दृष्टि से भी प्रेरणा मिलती है.
वे एक कर्मयोगी हैं — जिनका जीवन और कार्य शैली, आज के भारत को एक नये प्रकार की नेतृत्व प्रेरणा देता है.
📅 जन्म: 10 मई 1965
🏢 पद: भारत के 33वें कैबिनेट सचिव
🎓 शैक्षणिक योग्यता: पीएचडी (इकोनॉमिक्स), हार्वर्ड से प्रशिक्षण
📌 UPSC रैंक: AIR 2 (1987)
🌐 सेवाएं: वर्ल्ड बैंक डायरेक्टर, वित्त सचिव रहे, पीएमओ में भी सेवा दी
..
यह भी पढ़िए: PM मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS मीटिंग, PAK पर कूटनीतिक प्रहार; लिए गए ये बड़े फैसले
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.…
जानकारी के अनुसार, जहानाबाद में बारातियों से भरी एक बस की ट्रक के साथ जोरदार…
पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव और सीमा पर हो रही गोलीबारी के बीच…
IMF कार्यकारी बोर्ड में 25 निदेशक होते हैं जो सदस्य देशों या देशों के समूहों…
केंद्रीय मंत्री (Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा की कोई भी व्यक्ति सेना की गतिविधियों या…
बीसीसीआई अभी Virat Kohli को टेस्ट क्रिकेट से जाने देने के लिए तैयार नहीं है.…