पॉजिटिव न्यूज

TV Somanathan: मिलिए ऐसे IAS अधिकारी से, जिनकी सादगी और कर्तव्यनिष्ठा की दी जाती है मिसाल, मोबाइल नहीं रखते, फिर भी सिस्टम के बड़े ‘संचालक’

🖋️ By BharatExpress.Com


टीवी सोमनाथन – ये शख्सियत भारतीय प्रशासनिक सेवा के उन दुर्लभ और विशिष्ट अधिकारियों में से एक हैं, जिन्होंने सादगी, विद्वता और प्रशासनिक कौशल के संतुलन से देश की नौकरशाही में एक नई मिसाल कायम की है. वे 30 अगस्त 2024 को भारत के 33वें कैबिनेट सचिव बने, और इससे पहले वे वित्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. वे विचारशील लेखक भी रहे हैं, जिनके आलेख बड़े-बड़े पत्रकारिता संस्‍थानों ने प्रकाशित किए हैं.

अनुशासित दिनचर्या

आज के तकनीक-प्रधान युग में जहां मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन चुका है, वहीं टीवी सोमनाथन ऐसे अधिकारी हैं, जो इससे दूर रहना पसंद करते हैं. आज तक उनके नाम पर कोई मोबाइल फोन नंबर भी जारी नहीं हुआ. उनकी सादगी, निजता में विश्वास, और काम के प्रति समर्पण उन्हें अन्य अधिकारियों से अलग बनाते हैं. वे ना तो पार्टियों में जाते हैं, ना ही किसी आडंबर में विश्वास रखते हैं. घर का बना खाना और एक अनुशासित दिनचर्या उनकी निजी जिंदगी का हिस्सा है.

विद्वता – शैक्षणिक पृष्ठभूमि

टीवी सोमनाथन की शिक्षा उन्हें भारत के सबसे योग्य और बहुआयामी नौकरशाहों में शामिल करती है. उन्होंने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम डिप्लोमा प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की है. वे इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इन इंग्लैंड एंड वेल्स (FCA) के फेलो हैं, और साथ ही लंदन की कई प्रमुख संस्थाओं जैसे चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स, इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड सेक्रेटरीज, तथा एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स से भी फेलोशिप प्राप्त कर चुके हैं.

लेखन और नीतिगत योगदान

शिक्षा के साथ-साथ सोमनाथन ने नीति निर्माण और लेखन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होंने अर्थशास्त्र, वित्त, प्रशासन और सार्वजनिक नीति पर आधारित कई लेख और शोध पत्र प्रकाशित किए हैं. उनके लेखन कार्यों को The Hindu, Business Standard, Business Line, Indian Express, Fortune India, Yojana और Kurukshetra जैसे प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रमुखता से स्थान मिला है. इसके अलावा, वे 1996 में वर्ल्ड बैंक ग्रुप के यंग प्रोफेशनल प्रोग्राम के तहत वॉशिंगटन डीसी में डायरेक्टर के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं.

टीवी सोमनाथन उन अधिकारियों में से हैं जो अपने कार्य, आचरण और विचारों से भारतीय नौकरशाही की गरिमा को ऊंचा उठाते हैं. कैबिनेट सचिव के रूप में उनकी भूमिका न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि उनके जैसे व्यक्तित्व से देश को नैतिक और पेशेवर दृष्टि से भी प्रेरणा मिलती है.

वे एक कर्मयोगी हैं — जिनका जीवन और कार्य शैली, आज के भारत को एक नये प्रकार की नेतृत्व प्रेरणा देता है.

फेलोशिप्स:

  • Institute of Chartered Accountants in England & Wales
  • Chartered Institute of Management Accountants, London
  • Institute of Company Secretaries of India, आदि
  • इसके अलावा उन्होंने कैम्ब्रिज, ऑक्सफोर्ड और विश्व बैंक समूह के साथ भी काम किया है, जहां वे यंग प्रोफेशनल के रूप में शामिल हुए थे.

सर्विस रिकॉर्ड:

  • 1987 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल कर वे तमिलनाडु कैडर में शामिल हुए. उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया:
  • प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव रहे
  • वर्ल्ड बैंक, वॉशिंगटन डीसी में डायरेक्टर (यंग प्रोफेशनल्स प्रोग्राम)
  • चेन्नई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक रहे
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के सचिव भी रहे
  • कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव
  • सोमनाथन भारत सरकार के वित्त सचिव भी रह चुके हैं.

फैक्ट बॉक्स:

📅 जन्म: 10 मई 1965
🏢 पद: भारत के 33वें कैबिनेट सचिव
🎓 शैक्षणिक योग्यता: पीएचडी (इकोनॉमिक्स), हार्वर्ड से प्रशिक्षण
📌 UPSC रैंक: AIR 2 (1987)
🌐 सेवाएं: वर्ल्ड बैंक डायरेक्टर, वित्त सचिव रहे, पीएमओ में भी सेवा दी
..

यह भी पढ़िए: PM मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS मीटिंग, PAK पर कूटनीतिक प्रहार; लिए गए ये बड़े फैसले

Bharat Express Desk

Recent Posts

Jehanabad Accident: बिहार के जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत कई घायल

जानकारी के अनुसार, जहानाबाद में बारातियों से भरी एक बस की ट्रक के साथ जोरदार…

12 minutes ago

Bharat Pakistan Tension: प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे NSA अजीत डोभाल

पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव और सीमा पर हो रही गोलीबारी के बीच…

20 minutes ago

Explained: भारत ने IMF में पाकिस्तान को ऋण के प्रस्ताव पर क्यों चुना वोट न करने का विकल्प?

IMF कार्यकारी बोर्ड में 25 निदेशक होते हैं जो सदस्य देशों या देशों के समूहों…

46 minutes ago

विराट कोहली कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार, BCCI ने किया पुनर्विचार का आग्रह- सूत्र

बीसीसीआई अभी Virat Kohli को टेस्ट क्रिकेट से जाने देने के लिए तैयार नहीं है.…

1 hour ago