Ram Mandir Wishes: राम मंदिर हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण मंदिर है, जहां भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। इस मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा सोमवार, 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा. इस दिन को अयोध्या में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. राम मंदिर को लेकर देशभर के लोग काफ़ी उत्साहित हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर के दिन को यादगार बनाएं और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इस खास दिन की बधाई दें और शुभकामनाएं भेजें.
1. जीवन में जो थी मुश्किलें अब वो भी आसान हो गयी, हर सुख पा लिया मैंने,
जब से मेरी राम नाम से पहचान हो गयी !!
2. सजा दो घर को गुलशन सा अवध में श्री राम आ रहे है !!
3. जिनके मन में बस्ते है राम उनपर कृपा करते हनुमान !!
4. ये दिल, ये धड़कन, ये मन, सब राम के हवाले ये घर,
ये कारोबार, ये जीवन, सब राम जी ही संभाले !!
5. श्री राम जी के दीवानों से
कोना कोना भर जाएगा
सारा देश और सारा संसार गूंज उठेगा
जय श्री राम के जयकारो से !!
6. जो सुख नहीं है पूरे संसार में
वो सुख मिलता है राम जी के द्वारे
7. त्योहार आपको याद दिलाते हैं कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है,
आपको और आपके परिवार को रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं!
इस समय पूरे देश में राम उत्सव मनाया जा रहा है. देश का हर नागरिक राम भक्ति में डूबा हुआ है. हर किसी को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. इस दिन रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में पूरे विधि-विधान के साथ स्थापित कर दी जाएगी. सभी भक्त भी अपने रामलला के दर्शन कर पाएंगे. इस दिन हर जगह त्यौहार मनाया जाएगा
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने मकोका के तहत गिरफ्तारी के बाद राऊज…
NIPL ने बुधवार (15 जनवरी) को मध्य पूर्व में पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) टर्मिनलों के माध्यम से…
अमेरिकी कंपनी कंपनी 'हिंडनबर्ग रिसर्च' अब बंद होने जा रही है. भाजपा के प्रवक्ता शहजाद…
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाई गई एक यात्रा भत्ता योजना है,…
Delhi BJP Candidates List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सभी दल…