Bharat Express

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एक दूसरे को भेजें ये शुभ संदेश

Ram Mandir Wishes: राम मंदिर के दिन को यादगार बनाएं और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इस दिन की बधाई दें…

Ram Mandir Wishes

Ram Mandir Wishes

Ram Mandir Wishes: राम मंदिर हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण मंदिर है, जहां भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। इस मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा सोमवार, 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा. इस दिन को अयोध्या में उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. राम मंदिर को लेकर देशभर के लोग काफ़ी उत्साहित हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. राम मंदिर के दिन को यादगार बनाएं और इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इस खास दिन की बधाई दें और शुभकामनाएं भेजें.

1. जीवन में जो थी मुश्किलें 
अब वो भी आसान हो गयी, 
हर सुख पा लिया मैंने,

जब से मेरी राम नाम से पहचान हो गयी !!

2. सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में श्री राम आ रहे है !!

3. जिनके मन में बस्ते है राम
उनपर कृपा करते हनुमान !!

4. ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले 
ये घर,

ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले !!

5. श्री राम जी के दीवानों से

कोना कोना भर जाएगा

सारा देश और सारा संसार गूंज उठेगा

जय श्री राम के जयकारो से !!

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिखा गजब का उत्साह, 250 हिंदू मंदिरों में उत्सव की तैयारी, मनेगी दूसरी दिवाली

6. जो सुख नहीं है पूरे संसार में

वो सुख मिलता है राम जी के द्वारे

7. त्योहार आपको याद दिलाते हैं कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है,

आपको और आपके परिवार को रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की हार्दिक शुभकामनाएं!

रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में पूरे विधि-विधान के साथ होगी स्थापित (Ram Mandir Wishes)

इस समय पूरे देश में राम उत्सव मनाया जा रहा है. देश का हर नागरिक राम भक्ति में डूबा हुआ है. हर किसी को 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है. इस दिन रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में पूरे विधि-विधान के साथ स्थापित कर दी जाएगी. सभी भक्त भी अपने रामलला के दर्शन कर पाएंगे. इस दिन हर जगह त्यौहार मनाया जाएगा

 

Also Read