Buddha Purnima 2024: वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहते हैं. धार्मिक और पौराणिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु का बुद्धावतार हुआ था. इसलिए इस दिन बौद्ध संप्रदाय के अनुयायी भगवान बुद्ध की विशेष उपासना करते हैं. पंचांग के अनसुार, इस साल वैशाख मास की पूर्णिमा, गुरुवार 23 मई को है. पूर्णिमा का दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए खास माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखकर विधिवत मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना करने से धन-दौलत और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती रहती है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन किन उपायों को करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी? जानिए.
पंचांग के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा के दिन एक साथ कई शुभ संयोग बन रहे हैं. वैशाख पूर्मिमा का संबंध विशाखा नक्षत्र से है और इस नक्षत्र के स्वामी बृहस्पति देव हैं. इस साल वैशाख पूर्णिमा के दिन गुरुवार का खास संयोग बना रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा के दिन सर्वार्थसिद्धि योग, शिव योग, गजकेसरी योग, शुक्र-आदित्य योग और गुरु आदित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है.
वैशाख मास की पूर्णिमा (बुद्धि पूर्णिमा) तिथि की शुरुआत 22 मई को शाम 6 बजकर 47 मिनट से होगी. जबकि पूर्णिमा तिथि की समाप्ति 23 मई को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यतानुसार, पूर्णिमा का व्रत 23 मई को रखा जाएगा.
चूंकि, पूर्णिमा तिथि मां लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है इसलिए इस दिन उनकी कृपा पाने के लिए खास उपाय करना अच्छा माना गया है. वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) को मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 11 पीली कौड़ियों को लेकर मां लक्ष्मी के चरणों में रखें. फिर अगले दिन उन कौड़ियों को लाल कपड़े में उठाकर धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रखें. मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन इस उपाय को करने धन-दौलत और सुख के साधनों में कमी नहीं होती है. साथ ही हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती रहती है.
बुद्ध पूर्णिमा के दिन दान करना बेहद शुभ माना गया है. ऐसे में इस दिन घड़ा, छाता और जूते-चप्पल का दान करना चाहिए. वैशाख पूर्णिमा के दिन इन चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहते हैं और घर में कभी दरिद्रता का वास नहीं होता है. इसके अलावा इस दिन झाड़ू का दान करने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
यह भी पढ़ें: बेहद चमत्कारी है मां लक्ष्मी का ये छोटा सा स्तोत्र, सिर्फ 2 बार पढ़ने से मां लक्ष्मी सुख-समृद्धि से भर देती हैं घर
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…