Dhanteras 2023: आज हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. धनतेरस के अलावा इसे धन त्रयोदशी या धन्वंतरि जंयती के नाम से भी जाना जाता है. आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जनक माने जाने वाले धनवंतरि आज के दिन ही प्रकट हुए थे.
ऐसी मान्यता है कि धन्वंतरि देव के समुद्र मंथन से प्रकट होने के साथ ही उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था. धन तेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा इसी वजह से चली आ रही है. आज के दूसरे दिन दिवाली पड़ रही है. आइए जानते हैं धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त और समय.
धनतेरस पर पूजा पाठ के लिए शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार और ज्योतिष के जानकारों के अनुसार आज 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से धनतेरस की शुरुआत हो जाएगी और अगले दिन 11 नवंबर को दोपहर में 1 बजकर 57 मिनट पर इसका समापन होगा. उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 10 नवंबर को ही धनतेरस मनाया जा रहा है. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम को 5.42 से लेकर 7.42 तक रहेगा.
धनतेरस इस विधि से करें माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा
सूर्यास्त के बाद अकाल मृत्यु और संकटों के निवारणार्थ घर के मुख्य द्वार पर बाहर की ओर 4 बातियों का दीप दान करना चाहिए. सरसों के दीपक का प्रज्जवलन बेहद उत्तम माना जाता है. रात के वक्त इस दिन उत्तम सेहत के लिए भगवान धन्वन्तरि तथा समृद्धि के लिए कुबेर के साथ लक्ष्मी गणेश का पूजन करके भगवती लक्ष्मी को नैवेद्य में धनिया, गुड़ व धान का लावा अर्पित करें. और देवी लक्ष्मी गणेश तथा कुबेर महाराज की आरती करें. कुबेर देव को सफेद मिठाई और भगवान धन्वंतरि को पीली मिठाई चढ़ाएं.
इसे भी पढ़े: Dhanteras 2023: जानें धनतेरस पर कौन सी चीजें खरीदें और किन्हें खरीदने से बचें
नई चीजों को खरीदने की मान्यता
धनतेरस पर लोग नई चीजें खरीदते हैं. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने का विशेष महत्व है. माना जाता है कि अगर इस दिन कोई झाड़ू खरीदता है तो माता लक्ष्मी उस घर को छोड़कर नहीं जाती हैं. इसके अलावा धनतेरस पर सोने, चांदी और बर्तन खरीदने के अलावा लोग कई दूसरी चीजें भी खरीदते हैं.
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…