Hartalika Teej 2024 Puja Samagri: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हर साल हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज का व्रत आज यानी 6 सितंबर को रखा जा रहा है. हरतालिका तीज व्रत को सुहागिन महिलाओं के अलावा कुंवारी कन्याएं भी सुयोग्य वर प्राप्ति की कामना से व्रत रखेंगी. हरतालिका तीज का व्रत कठिन माना गया है क्योंकि 24 घंटे बिन जल और अन्न ग्रहण किए पूजा-अर्चना की जाती है. हरतालिका तीज व्रत के लिए कुछ पूजन सामग्रियां ऐसी हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. पूजन के दौरान इन पूजन सामग्रियों का इस्तेमाल करने से व्रत-पूजा सफल मानी जाती है. आइए जानते हैं हरतालिका तीज व्रत के लिए पूजन सामग्रियों की पूरी लिस्ट.
लकड़ी की चौकी (भगवान को रखने के लिए) माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश की मिट्टी की प्रतिमा, प्रतिमा बनाने के लिए मिट्टी, मिट्टी का कलश (ढक्कन सहित), मिट्टी के दीपक, रोली (1 पैकेट), पीला चंदन, भस्म, नारियल (पानी वाला), कलावा, जनेऊ, चावल (अक्षत), लौंग, इलायची, सुपाड़ी, अबीर, गुलाल, सिंदूर, रुई की बाती, धूपबत्ती, कपूर, घी, शहद, श्रृंगार की सामग्री (माता पार्वती के लिए), वस्त्र (भगवान के लिए वस्त्र).
दूध (गाय का), दही, शक्कर, घी, शहद
पांच प्रकार के फल और मिठाई
गेंदे के फूल, पान पत्ता, गुलाब के फूल, बेलपत्र, शमी यन्त्र, दूर्वा, तुलसी मंजरी, भांग के पत्ते, आम के पत्ते, धतूरे का फल और फूल
बिंदी, मेहंदी, चूड़ी, कंघी, बिछिया, काजल, माहौर, सिंदूर, कुमकुम, अबीर और चंदन
पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त (सुबह में) सुबह 06 बजकर 2 मिनट से 8 बजकर 33 मिनट तक है. यह समय भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए उत्तम माना जा रहा है.
हरतालिका तीज व्रत की पूजा के लिए शाम में भी शुभ मुहूर्त है. शाम के वक्त पूजन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 36 मिनट से लेकर 6 बजकर 59 मिनट तक रहने वाला है.
इस साल हरतालिका तीज पर शुक्ल योग, ब्रह्म योग, रवि योग, हस्त नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र का खास संयोग बन रहा है. ये सभी शुभ योग हरतालिका पूजा के लिए अत्यंत शुभ माने गए हैं.
यह भी पढ़ें: हरतालिका तीज व्रत के दौरान भूलकर भी ना करें इन 5 नियमों को नजरअंदाज, नहीं मिलेगा व्रत का पूरा फल!
यह भी पढ़ें: महिलाएं इस साल कब रखेंगी हरतालिका तीज व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और खास नियम
ईटी-क्रिसिल इंडिया प्रोग्रेस रिपोर्ट में कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे को कम…
इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात अक्टूबर 2023 के 8.08 अरब डॉलर से 39.37 प्रतिशत बढ़कर अक्टूबर…
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले महीने कहा था कि भारत की विकास कहानी बरकरार…
Accused Foreign Nationals: सुप्रीम कोर्ट ने अपराध के आरोपी विदेशी नागरिकों द्वारा जमानत पर छूटने…
Rape Case: एक आठ वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दिल्ली के तीस हजारी…
इसी साल मई के महीने में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में ORRIS…