भगवान शिव और माता पार्वती.
Hartalika Teej 2024 Date: महिलाएं वैवाहिक जीवन में खुशहाली और संतान की प्राप्ति के लिए हर साल हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को यानी आज रखा जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, माता पार्वती ने इस व्रत को रखकर महादेव को प्रसन्न किया था. आइए जानते हैं महिलाएं इस साल हरतालिका तीज का व्रत कब रखेंगी और इस व्रत से जुड़े खास नियम और शुभ मुहूर्त क्या है.
हरतालिका तीज 2024 कब है | Hartalika Teej 2024 Date
भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि की शुरुआत 5 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से हो चुकी है. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर होगी. उदया तिथि की मान्यतानुसार, इस साल हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को यानी आज रखा जा रहा है.
हरतालिका व्रत 2024 पूजा शुभ मुहूर्त | Hartalika Teej 2024 Shubh Muhurat
पंचांग के अनुसार, हरतालिका व्रत की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 24 मिनट से 8 बजकर 53 मिनट तक है. इस शुभ मुहूर्त के दौरान पूजन करना शुभ फलदायी साबित होगा.
हरतालिका तीज 2024 व्रत नियम | Hartalika Teej 2024 Vrat Niyam
हरतालिका तीज का व्रत रखने के लिए सूर्योदय के समय उठना होता है.
हरतालिका तीज व्रत-पूजन के दौरान लाल, गुलाबी या पाले रंग कपड़े पहनना शुभ माना गया है.
हरतालिका तीज के दिन महिलाओं को भूलकर भी सफेद, भूरे, काले या नीले रंग का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए.
हरतालिका तीज के दिन पूजन के लिए भगवान गणेश, माता पार्वती और शिवजी की मूर्ति को मिट्टी से बनाई जाती है. ऐसा ना होने पर बाजार से मूर्ति खरीदकर भी पूजा की जा सकती है.
हरतालिका तीज व्रत की पूजा के बाद व्रत कथा पढ़ना या सुनना जरूरी माना गया है.
यह भी पढ़ें: हरतलिका तीज का व्रत आज, इन सामग्रियों के बिना अधूरी रह जाएगी पूजा; नोट कर लें पूजन-सामग्री
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.