Ram Navami 2024 Surya Abhishek Surya Tilak: रामनवमी, इस साल 17 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी. जिसको लेकर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य-दिव्य तैयारी की जा रही है. चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि पर बालक राम को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे. इस साल की रामनवमी इसलिए भी खास है क्योंकि राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला का सूर्याभिषेक किया जाएगा. राम नवमी के दिन अभिजित मुहूर्त में प्रभु श्रीराम का सूर्य अभिषेक किया जाएगा. फिर, रामलला का विशेष पद्धति से सूर्य तिलक भी किया जाएगा. आइए जानते हैं कि सूर्य अभिषेक का महत्व क्या है?
राम नवमी के दिन होने वाले प्रभु श्रीराम के सूर्य अभिषेक की तैयारी चल रही है. इस दिन 4 मिनट तक बालक राम का सूर्य तिलक किया जाएगा. रामलला के सूर्याभिषेक के लिए मंदिर में विशेष उपकरण भी लगाए गए हैं. 17 अप्रैल को दिन में 12 बजे ऑप्टोमैकेनिकल सिस्टम के जरिए श्रीराम के ललाट पर सूर्य की किरणें डाली जाएंगी. इस विशेष प्रक्रिया को मूर्त रूप देने के लिए मंदिर के भू-तल पर 2 मिरर और एक लेंस लगाया गया है. दूसरे तल पर लगे हुए 3 लेंस और 2 मिरर से होकर सूर्य की रोशनी भू-तल पर जाएगी. जिसके बाद परिवर्तित सूर्य की किरणों से प्रभु श्रीराम के मस्तक पर तिलक बनेगा. सूर्य अभिषेक 75 मिलीमीटर का होगा. सूर्याभिषेक के इस विशेष कार्यक्रम का ट्रायल वैज्ञानिकों के द्वारा सफलता पूर्वक कर लिया गया है.
प्रभु श्रीराम का जन्म सूर्य वंश में हुआ था और उनके कुल के देवता सूर्य देव हैं. इसके अलावा सूर्य देव का जन्म मध्याह्न काल में अभिजित मुहूर्त में हुआ था. उस वक्त सूर्य देव अपने पूर्ण प्रभाव में थे. सनातन धार्मिक परंपरा के मुताबिक, उगते हुए सूर्य को जल देने, पूजन और दर्शन करने से शक्ति, तेज और आरोग्यता की प्राप्ति होती है. साथ ही साथ कुंडली का सूर्य भी मजबूत होता है. रामनवमी के दिन रामलला के मस्तक पर सूर्य तिलक करने के लिए ‘सूर्य तिलक तंत्र’ का प्रयोग किया जाएगा. इस तिलक तंत्र का प्रयोग हर साल रामनवमी के अवसर पर किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…