Shaadi Vivah Muhurat 2024: खरमास समाप्त हो चुका है. दरअसल पिछले महीने की 14 तारीख को सूर्य देव, मीन राशि में प्रवेश किए थे. जिसके बाद से खरमास शुरू हो गया था. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव 13 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं. ऐसे में सूर्य के मेष राशि (Sun in Aries) में प्रवेश करते ही खरमास की समाप्ति हो चुकी है. खरमास के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. आइए जानते हैं कि अप्रैल से जुलाई तक शादी के लिए शुभ मुहूर्त.
खरमास (Kharmas 2024) समाप्त होने के बाद अप्रैल में शादी के लिए पांच तिथियां शुभ हैं. पंचांग के अनुसार, अप्रैल की 18, 19, 20, 21 और 22 तारीख विवाह के लिए शुभ हैं.
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, 23 अप्रैल से 30 जून 2024 के बीच शुक्र ग्रह अस्त रहेगा. ऐसे में शुक्र अस्त के दौरान शादियां नहीं होंगी. इसके अलावा इस दौरान दूसरे मांगलिक कार्य भी नहीं होंगे.
पंचांग के अनुसार, जुलाई में शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने की 9, 11, 12, 13, 14 और 15 तारीख शादी के लिए शुभ है. इसके बाद 17 जुलाई से चातुर्मास शुरू हो जाएगा. चातुर्मास के दौरान शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
पंचांग के अनुसार, चातुर्मास की समाप्ति के बाद नवंबर में 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 तारीख विवाह के लिए शुभ है.
दिसंबर महीने की 4, 5, 9, 10 और 14 तारीख शादी के लिए शुभ है.
सनातन धर्म में चातुर्मास (chaturmas 2024) का खास महत्व है. चातुर्मास की शुरुआत देवशयनी एकादशी से होती है. जबकि इसकी समापित देव उठनी एकादशी के दिन होती है. इस दौरान चार महीने की अवदि को चातुर्मास कहा जाता है. इस साल देवशयनी एकादशी 17 जुलाई से शुरू हो रही है जो कि 12 नवंबर को समाप्त होगी. इस दिन देवशयनी एकादशी है. ऐसे में इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा जागेंगे. ध्यान रहे कि देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं. यही वजह है कि इस दौरान किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी को ऐसे करें हवन, नोट करें सामग्री और विधि
यह भी पढ़ें: महा अष्टमी के दिन भूलकर भी ना करें ये गलतियां, मां दुर्गा हो सकती हैं नाराज!
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…