Sawan 6th Somwar 2023: पवित्र सावन के महीने में सोमवार के दिन का खास महत्व है. भगवान शिव को समर्पित सावन माह 31 अगस्त तक चलेगा. सावन माह में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व है. माना जाता है कि सोमवार का व्रत रखने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. बता दें कि 4 जुलाई से शुरु हुए सावन में अब तक 5 सोमवार बीत चुके हैं. वहीं अभी 3 सोमवार शेष बचे हुए हैं. छठा सोमवार इस माह की 14 अगस्त को पड़ रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन विशेष संयोगों का निर्माण हो रहा है. इसलिए यह दिन बेहद ही खास होने जा रहा है.
सावन के 6वे सोमवार पर बन रहे हैं ये योग
सावन के 6वें सोमवार के दिन दो विशेष योग बन रहे हैं. धन धान्य की वृद्धि के लिए किए जाने वाले उपाय और पूजा के लिए इन योग को बेहद ही खास माना जा रहा है. इनमें से सिद्धि योग की शुरुआत दोपहर 03 बजकर 56 मिनट से हो जाएगी. वहीं इसका समापन 14 अगस्त को दोपहर 04 बजकर 40 मिनट पर होगा. इसके अलावा इस दिन बनने जा रहा सर्वार्थ सिद्धि योग 14 अगस्त 2023 को सुबह 11 बजकर 07 मिनट से शुरु हो जाएगा और 15 अगस्त को सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर इसका समापन होगा. पूजा पाठ के लिए यह योग भी बेहद खास है. इसके अलावा इस दिन सावन के अधिक मास शिवरात्रि भी है.
करियर और रोजगार के लिए करें यह उपाय
बता दें कि 6वें सोमवार को बनने जा रहे इन खास योग में करियर और रोजगार में उन्नति के लिए और विवाहित लोगों के विवाह के लिए कुछ खास टोटके विशेष तौर पर फलदायी हो सकते हैं.
सावन के सोमवार पर सफेद रंग की चीजों का दान करना बेहद ही शुभ माना गया है. अपनी क्षमता अनुसार इस दिन दूध, दही, चावल, आटा और सफेद वस्त्र का दान करना उत्तम माना जाता है. इससे करियर से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं. वहीं इस दिन नौकरी में तरक्की के लिए रामायण के अयोध्या काण्ड का पाठ करना चाहिए. माना जाता है कि इससे नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलते हैं. वहीं इस दिन ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करना विशेष तौर पर फलदायी है.
रुद्राभिषेक से मिलेगी शिव जी की कृपा
सावन सोमवार के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा इस दिन शिवलिंग पर बेर का फल, धतूरा, बेलपत्र और भांग का पत्ता जरूर चढ़ाएं.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…