Today Horoscope 22 March 2024: ज्योतिष शास्त्र के जानकार आचार्य मनोज नय्यर से सभी राशियों के लिए आज का राशिफल, टिप ऑफ द डे, बर्थ डे टिप, मैरिज एनिवर्सरी टिप और आवाय्ड ऑफ द डे जानिए.
आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आज घर में मेहमानों का आगमन हो सकता है. दिन की शुरुआत अपने पिता के आशीर्वाद से करें.
भाग्यशाली संख्या- 5
भाग्य का मीटर- 75 %
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों को आज बड़े धन लाभ के योग हैं. मां सरस्वती की आज आराधना करें.
भाग्यशाली संख्या- 1
भाग्य मीटर- 80 %
वृषभ राशि
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद शुभ रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों को आज बड़े धन लाभ के योग हैं. मां सरस्वती की आज आराधना करें.
भाग्यशाली संख्या- 1
भाग्य मीटर- 80 %
कर्क राशि वालों का मन आज कुछ अशांत रहेगा. आज मन में दुविधाएं उत्पन्न होंगी कि क्या कार्य करें और क्या ना करें. आज संयम से रहें और भगवान शिव को बेर का भोग लगाना आज आपके लिए विशेष फलकारी है.
भाग्यशाली संख्या- 3
भाग्य मीटर 55 %
सिंह राशि वाले आज अपनी सेहत का ध्यान रखें. तेज ज्वर की समस्या आज उत्पन्न हो सकती है. किसी निर्धन को गेहूं का दान करना आज आपके लिए विशेष फलकारी है.
भाग्यशाली संख्या- 9
भाग्य मीटर- 40 %
कन्या राशि वाले लग्नेश का चतुर्थ भाव में विराजमान होगा आपको आज वाहन सुख देने जा रहा है. यदि कोई नया वाहन लेना चाहते हैं तो आज का दिन बेहद शुभ है. भगवान गणेश की आज आराधना करें.
भाग्यशाली संख्या- 4
भाग्य मीटर- 95 %
तुला राशि वाले आज आपको अपने सभी काम अपने पराक्रम के बल पर करने होंगे. अपने छोटे भाई बहन का सहयोग भी प्राप्त होगा दिन की शुभता बढ़ाने के लिए मां लक्ष्मी को ज्योत पैकेट भेंट करें.
भाग्यशाली संख्या- 2
भाग्य मीटर 55 %
वृश्चिक राशि वाले लग्नेश का मकर राशि में उच्च का होना आपको परम पराक्रमी बना रहा है. जो लोग रियल स्टेट और प्रॉपर्टी से जुड़े हैं, उन् आज बड़े धन लाभ के योग हैं. आज हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.
भाग्यशाली संख्या- 7
भाग्य मीटर- 90 %
संतान की तरफ से आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. आज आपका दिन धर्म कर्म के कार्यों में बीतेगा दिन की शुभता बढ़ाने के लिए कच्ची हल्दी मंदिर में भेंट करें.
भाग्यशाली संख्या- 5
भाग्य मीटर- 80 %
मकर राशि वाले लग्नेश में चंद्रमा के साथ होना आपके मन में बुरे विचार उत्पन्न कर सकता है. खुद पर संयम रखें अन्यथा आपके द्वारा किये कार्यों से बड़ी असुविधा हो सकती है.
भाग्यशाली संख्या- 6
भाग्य मीटर- 65 %
लग्नेश शनि का लग्न में विराजमान होना आज अपकी सोच को दूरगामी बना रहा है. यदि आप न्यायिक कार्य करते हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ है. किसी गरीब मजदूर को काले कपड़े का दान करें.
भाग्यशाली संख्या 3
भाग्य मीटर 90 %
मीन राशि वाले लग्नेश बृहस्पति का मित्र मंगल की राशि में जाना आज आपको बड़ा धन लाभ कराने जा रहा है. जो लोग शिक्षा संबंधी कार्य करते हैं आज का दिन उनके लिए बेहद शुभ है. आज अपने मस्तक पर केसर का तिलक अवश्य लगाएं.
भाग्यशाली संख्या- 6
भाग्य मीटर- 85 %
जिनका भी आज जन्मदिन है वे आज भगवान शिव का अभिषेक गन्ने के रस से करें. यदि आज आप ऐसा करते हैं तो पूरा वर्ष खुशियां और सफलताएं आपको प्राप्त होंगी.
जिनकी भी आज शादी की सालगिरह है वो आज मां दुर्गा को लाल चुनरी भेंट करें. यदि आज आप ऐसा करेंगे, दोनों का प्रेम आपस में बढ़ेगा, परिवार में खुशियां आएंगी और जीवन में सुमंगल ही सुमंगल होगा.
आज के दिन मूली का प्रयोग खाने में ना करें ये आपके लिए अनिष्टकारी है.
आज अंधविद्यालय जाकर वहां अधों को भोजन करवाएं यदि आज के दिन यह कार्य आप करते हैं तो आपका पूरा दिन बहुत ही योगकारी मंगलकारी और कल्याणकारी गुजरेगा.
यह भी पढ़ें: Budh Rashi Parivartan 2024: 5 दिन बाद जाग जाएगी इन राशियों की सोई किस्मत, होगा ऐसा लाभ कि जीवनभर रहेगा याद
जनवरी माह में संगमनगरी में महांकुभ की अलग दुनिया बसने जा रही है. सनातनियों के…
अदाणी ग्रुप ने "हम करके दिखाते हैं" के अपने कैंपेन को एक नए रूप में…
Year Ender 2024: इस साल कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जिन्होंने कम बजट के बावजूद…
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका दावा है…
ऑस्ट्रिया में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला और उसके…
Wearing Socks While Sleeping: कई बार लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि…