देश

दिल्ली के CM केजरीवाल की आज कोर्ट में पेशी, राहुल गांधी ने परिवार वालों से की फोन से बात, आज कर सकते हैं मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कल उत्पाद शुल्क नीति मामले (PMLA) में ED ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उन्हें ED मुख्यालय लाया गया. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही देश में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है. आप के विधायकों ने आज 12 बजे पंजाब में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है, वहीं इंडिया गठबन्धन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस सभी घटक दलों के प्रमुखों से बात करेगी. उसके बाद इंडिया गठबन्धन की तरफ से केजरीवाल की गिरफ्तारी और जांच एजेंसियों का विपक्षी दलों के खिलाफ दुरुपयोग के मुद्दे पर साझा बयान जारी किया जाएगा. केजरीवाल को आज स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी. वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई होगी.

राहुल गांधी ने की अरविंद केजरीवाल के परिवार से बात 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अरविंद केजरीवाल के परिवार से बात की है और उन्हें अपनी और कांग्रेस पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है. वहीं आज राहुल गांधी केजरीवाल या उनके परिवार से मुलाकात भी कर सकते है और उन्हें कानूनी मदद मुहैया करा सकते हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद गांधी परिवार की तरफ से यह बड़ा राजनीतिक कदम बताया जा रहा है.

भाजपा ने करोड़ों लोगों का अपमान किया- गोपाल राय

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि “लंबी कुर्बानी के बाद इस देश को संविधान मिला था और उसने जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया था. लेकिन आज पूरा देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद मोदी जी ने प्रचंड बहुमत से चुने हुए सीएम को गिरफ्तार किया है. आज इसका ऐलान हुआ है कि अगर भाजपा और उसकी सरकार के खिलाफ बोलने की कोई जुर्रत करेगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा. आज भाजपा ने करोड़ों लोगों का अपमान किया है. यह दिल्ली के दो करोड़ों लोगों की गिरफ्तारी है, देश के लोकतंत्र से मोहब्बत करने वालों को गिरफ्तार किया गया है.” वहीं उन्होंने आगे कहा कि  देश की जनता और दिल्ली के लोग इस लड़ाई को लड़ेंगे. हमने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसके बाद हम आगे का कदम तय करेंगे.”

इसे भी पढें: अब ‘AAP’ का क्या होगा? केजरीवाल समेत पार्टी के इन टॉप नेताओं को हुई जेल

केजरीवाल को लगी दिल्ली के लोगों की हाय-  मनोज तिवारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल के मामले में अंतत: वही हुआ जो अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में होता है. भ्रम का जाल फैलाकर सत्ता हथियाई और सत्ता हथियाने के बाद दिल्ली को लूटा, उस अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों की हाय भी लगी है. लोग तालियां बजाकर स्वागत कर रहे हैं. जो जनता का खजाना लूटेगा उसका ऐसा ही हश्र होना चाहिए.”

-भारत एक्सप्रेस

Rohit Rai

Recent Posts

UP News: रोडवेज की एसी वोल्वो-स्कैनिया बसें बंद होने की कगार पर, ये वजह आई सामने

रोडवेज अधिकारियों ने इन बसों को यात्रियों की पसंद का बनाने के लिए मंथन शुरू…

19 mins ago

Road Accident: हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर से छह लोगों की मौत

Hapur: हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी…

48 mins ago

लोकसभा चुनाव 2024: BJP ने जम्मू के दो सीटों में उतारे प्रत्याशी, कश्मीर में नहीं उतारे कोई भी उम्मीदवार

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाले भाजपा ने जम्मू और कश्मीर केन्द्रशासित राज्य के…

9 hours ago

Sushil Modi Passed Away: सुशील मोदी नहीं रहे, बिहार के पूर्व डिप्टी CM का दिल्ली AIIMS में निधन, कैंसर से पीड़ित थे

Sushil Kumar Modi Passed away: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील…

10 hours ago

ओडिशा में BJD vs BJP की लड़ाई, उड़िया अस्मिता याद आई

सियासत में ना कोई स्थाई दोस्त होता है और ना ही कोई स्थाई दुश्मन, इस…

10 hours ago