आस्था

क्यों लगी रहती है भगवान शिव के मंदिर में नंदी की मूर्ति, कैसे करते हैं शिव भक्तों की मुराद पूरी

नंदी की मूर्ति भगवान शंकर के मंदिरों में ठीक उनके सामने ही रहती है. कहते हैं कि शिव शंभू की सवारी नंदी को खुश रखने पर भगवान भोलेनाथ भी खुश रहते हैं. ऐसी मान्यता है कि नंदी के कानों में कही गई हर मुराद पूरी होती है. जानें क्या है इसका राज.

भगवान शिव को प्यारे हैं नंदी 

माना जाता है कि नंदी भगवान शिव को अत्यंत ही प्रिय हैं. इसका कारण यह है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान शिव ने जब विष का प्याला पिया था तब  उसकी कुछ बूंदे धरती पर छलक पड़ी थीं, जिसे शिव भक्त नंदी ने अपनी जीभ से चाट लिया था. जिसे देख  भगवान शिव ने खुश होकर यह आशीर्वाद दिया कि जो कोई भी उनके दर्शन से पहले नंदी के दर्शन करेंगा उसकी सभी मनोकामना पूरी होगी. नंदी को शिव जी की सवारी के रुप में भी जाना जाता है.

शिव शंकर से पहले नंदी के दर्शन

मान्यता है कि भगवान शिव के द्वारपाल नंदी उनके भक्तों की परीक्षा लेते हैं. इस इम्तिहान में पास होने वाले के लिए वे भगवान शिव तक पहुंचने के लिए आगे का मार्ग खोलते हैं. ऐसे में अगर लोग नंदी के कानों में अपनी कोई भी बात कहते हैं तो अगर वे उस बात को शिवजी को बताते हैं तो भक्त की वो इच्छा जरूर पूरी होती है. ऐसे में इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कहीं आप नंदी को जो बात कह रहे हैं उसे कोई और तो नहीं सुन रहा है. अगर किसी और ने सुन लिया तो फिर आपकी कही बात गोपनीय नहीं रह पाएगी. एक बात और, वैसे तो आप अपनी बात नंदी के किसी भी कान में कह सकते हैं, लेकिन उनके बाएं कान में अगर कहते हैं तो उसका महत्व कहीं अधिक है.

ये भी पढ़ें: 24 नवंबर से गुरु होने वाले हैं मार्गी, बनाएंगे हंस महापुरुष योग, जाने कैसे लें इसका लाभ

ऐसे कहें नंदी से अपनी बात

नंदी को अपनी बात कहने के दौरान अपने होंठों को दोनों हाथों से ढंक के रखें. यह भी ध्यान रखें की कोई आपको देखें न रहा हो. इसके बाद नंदी महाराज को किसी तरह की भेंट या भोग न चढ़ाएं. इसके बाद आप चाहें तो भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं- शिक्षा निदेशालय

डीओई ने बताया कि उसने स्कूलों के छात्रों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा योजना पर…

3 hours ago

‘शीर्ष पर चुनौती देने से पहले रायबरेली जीतें…’, शतरंज के पूर्व चैंपियन Garry Kasparov के इस ट्वीट से गरमाई सियासत

गैरी कास्परोव द्वारा हाल ही में किया गया ट्वीट शतरंज और राजनीति के दायरे से…

3 hours ago

तन पर भगवा, हाथों में रुद्राक्ष, हजारों की भीड़ के बीच साधु ने लहराई माला… देखते ही PM मोदी ने जोड़े हाथ, VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. वहां उनकी…

5 hours ago