खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बावजूद Kohli ने तोड़ा पूर्व कप्तान Dhoni का ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में गुरुवार को पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बावजूद पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़कर सभी प्रारूपों में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए.विराट कोहली ने गुरुवार को यहां मैदान पर उतरते ही अपना 536वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. दूसरी ओर, धोनी ने 2004 से 2019 के बीच भारत के लिए 535 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया था.

2008 में श्रीलंका में वनडे में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद विराट कोहली 115 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 27,041 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. उन्होंने 213 मैचों में भारत की कप्तानी भी की है जिसमें 68 टेस्ट, 95 वनडे और 50 टी20 शामिल हैं.

तेंदुलकर से पीछे हैं कोहली

विराट कोहली अब केवल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने 1989 से 2013 तक भारत के लिए खेलते हुए 664 कैप हासिल किए हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा कैप्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. सक्रिय क्रिकेटरों में कोहली के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (486 कैप) और रवींद्र जडेजा (346 कैप) का नंबर आता है.

9000 रन बनाने के बेहद करीब पहुंचे कोहली

भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा उपस्थिति के मामले में 35 वर्षीय खिलाड़ी 116 मैचों के साथ आठवें स्थान पर हैं. उन्होंने लंबे प्रारूप में 8, 947 रन भी बनाए, जो तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बनने से सिर्फ 53 रन पीछे हैं. हालांकि वह भारत की पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हो गए.

तेंदुलकर को किया पीछे

इसके अलावा, विराट कोहली पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने थे. उन्होंने तेंदुलकर के 623 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 594 पारियों में हासिल की. वे 600 से कम पारियों में 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.

यह भी पढ़ें- ‘भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट के हित में नहीं है’- ECB प्रमुख

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

Kangana Ranaut ने ली राहत की सांस, फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी, जानिए कब होगी रिलीज?

Emergency Gets Censor Certificate: कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की…

9 mins ago

इजरायली सेना ने हमास चीफ याह्या सिनवार को किया ढेर, DNA जांच के बाद IDF ने की मौत की पुष्टि

याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि होने के साथ ही ईरान ऑब्जर्बर ने भी वायरल…

10 hours ago

RBI का बड़ा एक्शन; इन NBFC और माइक्रो फाइनेंस कंपनियां के लोन देने पर लगाई रोक, जानें क्या है वजह

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि आरबीआई कुछ एनबीएफसी के…

11 hours ago

Tesla Phone की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, मंगल ग्रह पर भी इस्तेमाल कर पाने का दावा

Elon Musk के पैरोडी अकाउंट से Tesla Phone की तस्वीर X पर शेयर की गई…

11 hours ago

ऐप्स द्वारा वाहन मालिकों की निजी जानकारी शेयर करने संबंधी चिंताओं का समाधान किया जाएगा: केंद्र सरकार

केन्द्र ने कहा याचिका में उठाई गई चिंताओं का समाधान किया जाएगा. सड़क परिवहन और…

11 hours ago