Marlon Samuels Banned: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स पर छह साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. सैमुअल्स वेस्टइंडीज के लिए कई अवसर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सैमुअल्स घरेलू लीग्स में खेलते रहे हैं. लेकिन अब भ्रष्टाचार मामले में दोषी पाए जाने के चलते उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वह अब अगले 6 सालों तक किसी भी तरह के फॉर्मेट में खेलते नहीं दिखेंगे.
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड से जुड़े नियमों को तोड़ने को लेकर दोषी पाया गया है. आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के हेड एलेक्स मार्शन ने गुरुवार को मार्लन सैमुअल्स पर प्रतिबंध की घोषणा की. मार्शन ने कहा कि मार्लन सैमुअल्स दो दशकों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहे. इस दौरान उन्होंने कई बार एंटी करप्शन सेशन में हिस्सा लिया. वह जानते थे कि एंटी करप्शन को लेकर क्या जवाबदेही बनती है. वह रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जिस समय उन्होंने अपराध किया था, उस समय वो टीम का हिस्सा थे.
सैमुअल्स पर आरोप है कि साल 2019 में उन्होंने अबू धाबी में टी10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार से जुड़े नियम तोड़े थे. उनके खिलाफ चार धाराएं लगाई गई है. इससे पहले साल 2008 में भी सैमुअल्स पर पैसा लेने का आरोप लगा था. उस समय भी आईसीसी ने सैमुअल्स को दोषी पाया था. उस दौरान उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था. वहीं साल 2015 में बॉलिंग एक्शन को लेकर भी आईसीसी ने उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था.
ये भी पढ़ें- क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली अब नहीं खेलेंगे टी20? रिपोर्ट्स में बड़ा दावा
बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे साल 2018 में खेला था. सैमुअल्स के नाम 71 टेस्ट मैचों में 3917 रन और 41 विकेट दर्ज है. वहीं 207 एकदिवसीय मैचों में उनके नाम 5606 रन और 89 विकेट दर्ज है. मार्लन सैमुअल्स का वनडे मैचों में गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर तीन विकेट झटकने का रिकॉर्ड दर्ज है.
दोनों पक्षों ने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी लड़ाई को बढ़ाने के लिए…
अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ…
याचिकाकर्ता के वकील सतीश वर्मा का ने कहा, अदालत ने यह निर्देश दिया कि जो…
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…
कुछ दिनों पहले मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को मारने की धमकी वाला एक…
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…