ICC Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया. जहां 3 अक्टूबर से क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज हो गया है. भारतीय महिला टीम आज (4 अक्टूबर) अपने अभियान का आगाज करेगी. लीग स्टेज में उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. इसके बाद 6 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी. टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है.
भारतीय टीम क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेगी. क्योंकि उसने अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं की है. वहीं अब तक खेले गए 9 संस्करण में से 6 बार ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है. इस बार भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट टीम मानी जा रही है.
साल 2009 में महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी, जिसमें इंग्लैंड ने पहला खिताब अपने नाम किया था. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में सबसे ज्यादा 6 दफा टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. जबकि साल 2016 में वेस्टइंडीज ने यह खिताब जीता था. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में साल 2020 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, तब टीम फाइनल में पहुंची थी. जहां कंगारू टीम से 85 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला (उद्घाटन) मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 16 रनों से जीत दर्ज की. वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान महिला टीम ने 31 रन से जीत दर्ज की. आज टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच खेला जाएगा. इसके बाज आज ही चौथा मुकाबला भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच होगा.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो ग्रुप में कुल दस टीमें हिस्सा ले रही है. 18 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले होंगे. 20 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसके बाद नौवें संस्करण के विजेता टीम मिलेगी. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे.
भारत में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच का देखा और स्कोर देख सकते हैं.
ग्रुप ए- भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप बी- बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका
4 अक्टूबर (शुक्रवार)- भारत बनाम न्यूजीलैंड, शाम 7:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
6 अक्टूबर (रविवार)- भारत बनाम पाकिस्तान, दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
9 अक्टूबर (बुधवार)- भारत बनाम श्रीलंका, शाम 7:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
13 अक्टूबर (रविवार)- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, राधा यादव, दयालन हेमलता, सजना सजीवन, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन)
ट्रैवलिंग रिजर्व- उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व- राघवी बिष्ठ, प्रिया मिश्रा
ये भी पढ़ें- आज से शुरू हो रहा ICC Women’s T20 World Cup 2024, टूर्नामेंट के बारे में कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…