खेल

ICC Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम आज करेगी अपने अभियान की शुरुआत, देखें पूरा शेड्यूल

ICC Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया. जहां 3 अक्टूबर से क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज हो गया है. भारतीय महिला टीम आज (4 अक्टूबर) अपने अभियान का आगाज करेगी. लीग स्टेज में उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. इसके बाद 6 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी. टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है.

भारतीय टीम क्रिकेट के इस बड़े टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करेगी. क्योंकि उसने अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं की है. वहीं अब तक खेले गए 9 संस्करण में से 6 बार ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है. इस बार भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट टीम मानी जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया के नाम सर्वाधिक 6 खिताब

साल 2009 में महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी, जिसमें इंग्लैंड ने पहला खिताब अपने नाम किया था. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में सबसे ज्यादा 6 दफा टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. जबकि साल 2016 में वेस्टइंडीज ने यह खिताब जीता था. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में साल 2020 में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, तब टीम फाइनल में पहुंची थी. जहां कंगारू टीम से 85 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला (उद्घाटन) मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 16 रनों से जीत दर्ज की. वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान महिला टीम ने 31 रन से जीत दर्ज की. आज टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच खेला जाएगा. इसके बाज आज ही चौथा मुकाबला भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच होगा.

23 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दो ग्रुप में कुल दस टीमें हिस्सा ले रही है. 18 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले होंगे. 20 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसके बाद नौवें संस्करण के विजेता टीम मिलेगी. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे.

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मैच कहां देखें?

भारत में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच का देखा और स्कोर देख सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप

ग्रुप ए- भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप बी- बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

4 अक्टूबर (शुक्रवार)- भारत बनाम न्यूजीलैंड, शाम 7:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
6 अक्टूबर (रविवार)- भारत बनाम पाकिस्तान, दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
9 अक्टूबर (बुधवार)- भारत बनाम श्रीलंका, शाम 7:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)
13 अक्टूबर (रविवार)- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, राधा यादव, दयालन हेमलता, सजना सजीवन, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन)

ट्रैवलिंग रिजर्व- उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व- राघवी बिष्ठ, प्रिया मिश्रा


ये भी पढ़ें- आज से शुरू हो रहा ICC Women’s T20 World Cup 2024, टूर्नामेंट के बारे में कुछ बातें जो आपको जाननी चाहिए


-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

Navratri 2024 Day 3: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें माता चंद्रघंटा की पूजा, जानें पूजन विधि, मंत्र, भोग और आरती

Navratri 2024 Day 3: इस साल शारदीय नवरात्रि में मां चंद्रघंटा की उपासना शनिवार, 5…

13 mins ago

चिटफंड कंपनी से जुड़े मामले में ईडी की 4 राज्यों में छापेमारी, पंजाब के रियल एस्टेट सेक्टर में मची खलबली

ED Raids: पंजाब, पश्चिम बंगाल में चिटफंड कंपनी जुड़े मामले में ईडी की 4 राज्यों…

38 mins ago

Delhi: अरविंद केजरीवाल ने खाली किया CM House, जानिए अब कहां रहेंगे ‘आप’ के संयोजक

दिल्ली विधानसभा के निकट सिविल लाइंस का सरकारी बंगला केजरीवाल को मुख्यमंत्री रहते हुए आवंटित…

53 mins ago

‘…तो परमाणु हथियारों से तुम्‍हारा अस्तित्व मिटा देंगे’, Kim Jong ने दी दक्षिण कोरिया को तबाह करने की धमकी

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने कहा है कि अगर हमें उकसाया गया तो…

1 hour ago

गुजरात के सोमनाथ मंदिर के आसपास बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

17 सितंबर को कोर्ट ने जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की ओर से ही दायर याचिका पर पूरे…

2 hours ago

फुटबॉल के विकास के लिए बाईचुंग भूटिया एकेडमी ने साउथेम्प्टन एफसी के साथ किया करार

सेंट्स अकादमी ने अब तक गैरेथ बेल, थियो वॉलकॉट, एलन शियरर, जेम्स वार्ड-प्रोज, ल्यूक शॉ,…

2 hours ago