खेल

IPL 2024, PBKS Vs GT Highlights: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, PBKS से लिया पिछली हार का बदला

IPL 2024, PBKS Vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 37वें मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT) ने सीजन की चौथी जीत दर्ज कर ली है. रविवार (21 अप्रैल) को मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 3 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए 8वें स्थान से छठे स्थान पर पहुंच गई है. इधर, पंजाब किंग्स 8 मैच में दो जीत के साथ 9वें नंबर पर बरकरार है.

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में गुजरात टीम ने 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए और मैच को अपने नाम कर लिया. गुजरात टाइटंस के लिए राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक नाबाद 36 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल (35) और साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए. पंजाब कि ओर से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह और सैम करन को एक-एक सफलता मिली थी.

गुजरात टाइटंस ने लिया हार का बदला

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच इस सीजन में दूसरी बार भिड़ंत हुई. इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में पंजाब किंग्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब गुजरात ने अपने घर में मिली हार का बदला पंजाब को उसके घर में हराकर ले लिया है. इस मुकाबले में टीम के नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेले. उनकी जगह पर सैम करने को टीम की कमान दी गई थी.

गुजरात टाइटंस की पारी का स्कोरकार्ड- 146/7

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
ऋद्धिमान साहा 13 अर्शदीप सिंह 25-1
शुभमन गिल 35 लियाम लिविंगस्टोन 66-2
डेविड मिलर 04 लियाम लिविंगस्टोन 77-3
साई सुदर्शन 31 सैम करन 97-4
अजमतुल्लाह ओमरजई 13 हर्षल पटेल 103-5
शाहरुख खान 08 हर्षल पटेल 138-6
राशिद खान 03 हर्षल पटेल 142-7
राहुल तेवतिया 36*
साई किशोर 00*

पंजाब किंग्स की पारी 142 रनों पर सिमटी

पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए गलत साबित हो गया. मैच में पंजाब ने बेहतरीन शुरुआत की थी. प्रभसिमरन सिंह (35) और सैम करन (20) ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की. इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरता चला गया. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हरप्रीत बरार ने 12 गेंदों में 29 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम का लाज बचाई. इस तरह से पंजाब कि पूरी टीम 142 रनों पर सिमट गई. गुजरात के लिए साई किशोर ने 4 विकेट चटकाए. वहीं नूर अहमद और मोहित शर्मा को दो-दो सफलता मिली.

पंजाब किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड- 142-10

खिलाड़ी रन गेंदबाज विकेट पतन
प्रभसिमरन सिंह 35 मोहित शर्मा 52-1
रिली रोशौ 09 नूर अहमद 63-2
सैम करन 20 राशिद खान 67-3
लियाम लिविंगस्टोन 06 नूर अहमद 78-4
जितेश शर्मा 13 साई किशोर 86-5
आशुतोष शर्मा 03 साई किशोर 92-6
शशांक सिंह 08 साई किशोर 99-7
हरप्रीत बरार 29 साई किशोर 139-8
हर्षल पटेल 00 मोहित शर्मा 140-9
हरप्रीत सिंह 14 रन आउट 142-10
कगिसो रबाडा 01*

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स- राइली रुशो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा 9विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, संदीप वॉरियर.

ये भी पढ़ें- IPL 2024, KKR Vs RCB: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने 1 रन से दर्ज की जीत, आरसीबी की लगातार छठी हार

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

90 के दशक में दूरदर्शन के इस शो ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, आई थी इतनी चिट्ठ‍ियां कि किराये पर लेना पड़ा था टेंपो

दूरदर्शन पर 90 के दशक में प्रसारित 'सुरभि' भारतीय सांस्कृति को समर्पित शो था. 10…

11 mins ago

कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने मारा गया थप्पड़, फेंकी गई स्याही, पुलिस जांच में जुटी

Delhi News: हमलावरों ने वीडियो जारी कर पीटने का कारण बताया है और कहा है…

16 mins ago

वायरल वीडियो: केवल एक पक्ष न देखें

Viral Video Analysis: आज हर व्लॉगर को सरदार हरमीत सिंह पिंका से सबक़ लेना चाहिए।…

37 mins ago

शनि साढ़ेसाती और ढैय्या से ये राशियां बेहाल, 2025 में आएगा इन राशि वालों का नंबर

Shani SadeSati Dhaiya: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव इस वक्त कुंभ राशि में हैं.…

1 hour ago

Lok Sabha Elections-2024: ‘अब आपको डबल सांसद मिलेंगे…’, प्रचार के दौरान बोले बृजभूषण शरण सिंह, उम्र को लेकर कही ये बात

भाजपा सांसद ने कहा, ना बूढ़ा हुआ हूं ना रिटायर हुआ हूं, पहले जितना आपके…

2 hours ago