भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को फाइनल में शामिल होने से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. कुछ लोग जहां विनेश फोगाट की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ अन्य मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम लोग विनेश फोगाट के समर्थन में भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस मामले पर राजनीति से बचने की भी सलाह दी है.
खेल एक्सपर्ट बोरिया मजूमदार ने एक ट्वीट में कहा, ‘जो लोग विनेश (फोगाट) को बुरा-भला कह रहे हैं, उन्हें संयम बरतना चाहिए. यह मुद्दा एक भारतीय एथलीट के बारे में है. हर कोई दुखी है. इसे राजनीतिक बनाकर हम कहीं नहीं पहुंचेंगे. इससे उसका दर्द और हमारा दुख और बढ़ जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘कल जब उनका वजन मापा गया तो उसका वजन बिल्कुल सही था. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अपने मुकाबले जीते. जैसा कि अभिनव और सिंधु दोनों ने कहा है कि वह चैंपियन बनी हुई हैं. उन्होंने अपना सब कुछ दिया है. उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग की है और वह सब किया है, जो मानवीय रूप से संभव है.’
मजूमदार के अनुसार, ‘वह इससे अधिक नहीं कर सकतीं. कोई भी नहीं कर सकता और यह विरोध आदि सब दिखावा होगा. यह हो चुका है और बंद हो चुका है. किसी भी विरोध से कुछ नहीं होगा. विरोध अभी भी शुरू हो सकता है, लेकिन कुछ नहीं बदलेगा. विनेश अभी भी पॉलीटेक्निक में हैं और मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि वह ठीक हो जाए. यह उनके लिए बहुत मुश्किल है.’
वे आगे कहते हैं, ‘मैं बहुत सारे ट्वीट देख रहा हूं, जिसमें कहा जा रहा है कि यह जान-बूझकर किया गया, ऐसा बिल्कुल नहीं है. डॉ. पारदीवाला और पूरी सहायता टीम ने पूरी रात उनके साथ काम किया. सीडीएम के रूप में गगन इस मुद्दे पर थे. आईओए ने हरसंभव सहायता की. उन्होंने वह सब कुछ किया, जो मानवीय रूप से संभव था. कृपया हम समझदार बने रहें और षड्यंत्र के सिद्धांतों और अन्य बातों का सुझाव न दें. इससे उनका दर्द और बढ़ जाता है.’
बुधवार सुबह विनेश गोल्ड मेडल के लिए महिलाओं के फाइनल मुकाबले से पहले 50 KG वजन को कायम नहीं रख सकीं. वो ओलंपिक में 50 KG वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में कुश्ती लड़ रही थीं. मंगलवार (6 अगस्त) रात को ही उन्होंने सेमीफाइनल मैच जीता था.
सूत्रों ने बताया था कि फोगाट का वजन तय सीमा से लगभग 100 ग्राम ज्यादा था, जिसके कारण उन्हें अयोग्य ठहराया गया. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगाट सिल्वर के लिए भी पात्र नहीं होंगी. बाद में आईओसी ने पुष्टि की कि फोगाट की जगह गोल्ड मेडल के लिए सेमीफाइनल में पराजित क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान (Yusneylis Guzman) को उतारा जाएगा.
पत्रकार दिग्विजय सिंह देव ने कहा, ‘इस कॉन्सिपिरेसी थ्योरी को बंद करो. गगन नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, उनके पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ, आईओए अधिकारी, भारत में लोग, ओजीक्यू ने उनका वजन कम करने के लिए रात भर काम किया. डॉ पारदीवाला ने यहां तक कहा कि हम उनकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते.’
वे आगे कहते हैं, ‘उन्होंने हरसंभव कोशिश की. विनेश दर्द से कराह रही थीं, क्योंकि उनका शरीर टूट रहा था. वह आज सुबह आखिरी कोशिश के तौर पर Sauna (Steam Bath) में थीं, यह क्रूर है.’
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…