खेल

R Ashwin ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 14 साल के सुनहरे करियर का अंत, ये हैं प्रमुख रिकार्ड्स

“जब गेंद घूमती थी, तो बल्लेबाज सहम जाते थे. जब विकेट पर अश्विन का नाम आता था, तो रणनीतियां बदल जाती थीं.” भारत के महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. अपने करियर में उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप में ऐसी छाप छोड़ी, जिसे मिटाना मुश्किल है. अश्विन का नाम सिर्फ रिकॉर्ड्स से नहीं, बल्कि उनकी असाधारण क्रिकेट समझ और खेल की गहरी समझदारी से जुड़ा रहेगा. उन्होंने अपने 14 साल लंबे करियर में सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकार्ड्स बनाए.

आइए जानते हैं उनके खास रिकार्ड्स के बारे में:

765 – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अश्विन के 765 विकेट भारत के लिए अनिल कुंबले (956) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा हैं. यह आंकड़ा विश्व स्तर पर 11वें स्थान पर आता है.

537 – टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के 537 विकेट भारत के लिए कुंबले (619) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा हैं.

1 – अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने. उन्होंने यह उपलब्धि मार्च 2022 में हासिल की.

195 – तीन संस्करणों के दौरान अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

37 – टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 37 बार पांच विकेट लिए हैं. इस मामले में उनसे आगे केवल मुथैया मुरलीधरन (67) हैं.

2 – अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने यह उपलब्धि फरवरी 2024 में 98 मैचों में हासिल की. वहीं, 250, 300 और 350 विकेट तक पहुंचने में वह सबसे तेज हैं.

11 – टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज (11) का खिताब जीता है. कुल 12 सीरीज अवॉर्ड के साथ वह भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली (21) और सचिन तेंदुलकर (20) से पीछे हैं.

226 – टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 226 बल्लेबाजों को बोल्ड या एलबीडब्ल्यू आउट किया, जो किसी भी स्पिनर के लिए सबसे ज्यादा है.

302 – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन उन तीन गेंदबाजों में शामिल हैं जिन्होंने 300 बोल्ड-एलबीडब्ल्यू विकेट लिए. मुथैया मुरलीधरन (336) और जेम्स एंडरसन (320) इस सूची में आगे हैं.

4 – अश्विन ने टेस्ट मैच में चार बार शतक और पांच विकेट का कारनामा किया है. यह इंग्लैंड के इयान बॉथम (5) के बाद दूसरे स्थान पर है.

156 – वनडे में अश्विन के 156 विकेट उन्हें भारत के चौथे सबसे सफल स्पिनर बनाते हैं.

383 – भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में अश्विन ने 383 विकेट झटके हैं. यह आंकड़ा भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है.

475 – भारत में सभी प्रारूपों को मिलाकर अश्विन के 475 विकेट अनिल कुंबले (476) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

38 – अश्विन ने सितंबर 2024 में चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ 6/88 का प्रदर्शन किया. इस दौरान वह टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय गेंदबाज बने.

46.0 – भारत में टेस्ट क्रिकेट में अश्विन की 46.0 की स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले किसी भी स्पिनर के लिए सर्वश्रेष्ठ है.

आर अश्विन का यह शानदार करियर भारतीय क्रिकेट के लिए हमेशा यादगार रहेगा. उनका योगदान युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा.

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

Year Ender 2024: ODI में इस साल भूलने लायक रहा Team India का परफॉर्मेंस

साल 2024 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले ओवरऑल बल्लेबाजों में श्रीलंका के विकेटकीपर…

8 mins ago

CBI Court Judgement: रिश्वतखोरी में ECL के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक को 4 साल जेल और 30,000 का जुर्माना

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में डॉ. सुनील कुमार सिंह के खिलाफ 25 अगस्त…

13 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने एसिड अटैक पीड़ितों के लिए अवलंबन निधि योजना, 2024 को लागू करने का आदेश दिया

कोर्ट ने निर्देश दिया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (मुख्यालय) इस योजना के कार्यान्वयन…

23 mins ago

आंबेडकर को लेकर बयान पर Amit Shah का पलटवार- मेरे इस्तीफे से Congress को कोई फायदा नहीं होगा

राज्यसभा में अमित शाह की यह टिप्पणी कि आंबेडकर का नाम लेना इन दिनों एक…

57 mins ago

उत्तर प्रदेश के संभल में एक और मंदिर मिला

अलीगढ़ जिले के सराय रहमान थाना इलाके में बुधवार को वर्षों पुराने प्राचीन शिव मंदिर…

58 mins ago

मुंबई के पास स्पीडबोट ने 80 लोगों से भरी नाव को टक्कर मारी, 2 की मौत, कई लापता

अब तक 25 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. शेष यात्रियों को बचाने का…

1 hour ago