खेल

मध्य प्रदेश को करारी शिकस्त दे Ranji Trophy के फाइनल में पहुंचा विदर्भ, अब इस टीम से होगी खिताबी भिड़ंत

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के पहले सेमीफाइनल में विदर्भ ने मध्यप्रदेश को 62 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोशिएशन ग्राउंड में खेले गए मैच के आखिरी दिन मध्यप्रदेश को हार का सामना करना पड़ा. दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई ने तमिलनाडु को हराया था. दो बार की चैंपियन विदर्भ का सामना फाइनल मुकाबले में घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई से होगा. मुंबई टीम अब तक 41 बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

विदर्भ ने मध्य प्रदेश को हराया

विदर्भ की टीम 2017-18 और 2018-19 में चैंपियन बनी थी. इधर, दूसरे सेमीफाइनल की विजेता मुंबई टीम अब तक 41 बार खिताब जीत चुकी है. मुंबई आखिरी बार 2015-16 सीजन में खिताब अपने नाम किया था. दोनों टीम इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और दोनों टीम एक-एक मैच हारी है. दस मार्च से मुंबई और विदर्भ के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

𝐕𝐢𝐝𝐚𝐫𝐛𝐡𝐚 𝐚𝐫𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐥! 🙌🙌

यश राठौर बने प्लेयर ऑफ द मैच

विदर्भ और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में दूसरी पारी में 141 रनों की पारी खेलने वाले यश राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने दूसरी पारी में शानदार पारी खेली थी और टीम के स्कोर 402 रन के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी. 321 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की पूरी टीम दूसरी पारी में 258 रन पर ऑलआउट हो गई.

विदर्भ की टीम पहली पारी में 170 रन बनाई थी. इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 252 रन बनाए और मजबूत बढ़त बना ली. इसके बाद दूसरी पारी में विदर्भ की टीम वापसी करते हुए 402 रन ठोक दिए और मध्य प्रदेश को जीत के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर दे दिया. जिसके चलते मध्य प्रदेश को 62 रन से मैच को गंवाना पड़ा. विदर्भ की ओर से यश ठाकुर और अक्षय वाखरे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए. वहीं आदित्य सरवटे और आदित्य ठाकरे ने दो-दो विकेट झटके.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ फोटोशूट! देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

जर्मनी हादसा: कार ने क्रिसमस बाजार में लोगों को कूचला, 2 की मौत 60 घायल, हमले या हादसे की गुत्थी में उलझी पुलिस

जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार, 20 दिसंबर को एक दर्दनाक घटना हुई, जब एक…

7 mins ago

Saphala Ekadashi 2024: एक दिन जो बदल सकता है आपका जीवन, जानें क्यों कहा जाता है इसे सफलता का पर्व

सफला एकादशी पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. मान्यता है…

52 mins ago

नागालैंड कैडर की IPS सोनिया सिंह को NIA में मिली तैनाती, बनेंगी IG NIA

सोनिया सिंह, 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जो नागालैंड कैडर से ताल्लुक रखती हैं।…

9 hours ago

कोलकाता महामिलन मठ में आयोजित क्षेत्रीय वेद सम्मेलन का उद्घाटन

कोलकाता के महामिलन मठ में आयोजित क्षेत्रीय वेद सम्मेलन के समापन सत्र में स्वामी अभिषेक…

10 hours ago