IND vs SA: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका में है. जहां दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वहीं साउथ अफ्रीका में इन दिनों राम नाम की चर्चा भी खूब हो रही है. भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान स्टेडियम में राम सिया राम गाना भी बजाया जाता है. पहले केएल राहुल इस गाने का जिक्र करते हुए दिखाई दिए. वहीं अब विराट कोहली भी मैदान पर छा गए हैं, वह बीच मैदान में मैच के दौरान भगवान राम की तरह एक्ट करते नजर आए हैं.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान 16वें ओवर में केशव महाराज स्ट्राइक पर थे. उसी दौरान स्टेडियम में राम सिया राम गाना बजने लगा. इसी समय फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने भगवान राम की तरह हाथों से धनुष बनाकर बाण चलाते हुए नजर आए. उसके बाद वह हाथ जोड़कर प्रणाम भी करते दिखे.
ये भी पढ़ें- IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में भारतीय गेंदबाज के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 55 रन पर ऑलआउट हुई पूरी टीम
इससे पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने विकेटकीपिंग करते हुए केशव महाराज से कहा था कि वह जब भी क्रीज पर आते हैं तो यह गाना बजाया जाता है. इस पर केशव महाराज ने भी सहमति जताई थी. बता दें कि केशव महाराज हिंदू धर्म को फॉलो करते हैं और वह जब भी भारत दौरे पर आते हैं तो मंदिर जरूर जाते हैं.
मेजबान टीम पिच पर हासिल किए गए असमान उछाल और मूवमेंट से निपटने में विफल रही और पूरी टीम 23.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए. उन्होंने 9 ओवर के अपनी स्पैल में 15 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. यह उनके टेस्ट करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिराज से पहले इस तरह का प्रदर्शन बायें हाथ के पूर्व दिग्गज स्पिनर मनिंदर सिंह के नाम था. जिन्होंने साल 1986-87 में बेंगलुरू में पाकिस्तान के खिलाफ लंच से पहले तक पांच विकेट झटके थे.
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…