खेल

Wrestlers Protest: यौन शोषण और बैन करने की धमकी!…ओलंपिक में देश के लिए पदक लाने वाले खिलाड़ियों को क्यों उतरना पड़ा सड़क पर?

WFI Controversy: ओलंपियन पहलवान विनेश फोगट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह और कोचों के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले को लेकर पहलवानों का जंतर-मंतर पर दूसरे दिन भी धरना जारी है. बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य रेसलर गुरुवार को भी जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे. वहीं इन आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर आरोप साबित हुए तो वे फांसी लगा लेंगे.

गंभीर आरोप लगाने के बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ से अगले 72 घंटों के भीतर जवाब तलब किया है. एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए रो पड़ीं. ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित 30 से अधिक पहलवानों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया.

‘मैं आत्महत्या करना चाहती थी’

विनेश फोगाट ने कहा, “फेडरेशन की ओर से खिलाड़ियों का शोषण किया गया. किसी भी खिलाड़ी को कुछ होता है तो उसकी ज़िम्मेदार कुश्ती संघ के अध्यक्ष व फेडरेशन होगी.” उन्होंने कहा, “चोटों की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता. वह पहलवानों को नेशनल से बैन करने की बात करते हैं. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने मुझे ‘खोटा सिक्का’ (बेकार) कहा. मैं आत्महत्या करना चाहती थी. मैंने आज खुले तौर पर कहा है, मुझे नहीं पता कि मैं कल जीवित रहूंगी या नहीं. हमने कई बार कैंप को लखनऊ से दूर ले जाने का अनुरोध किया. ऐसा सिर्फ वहीं क्यों होता है? क्योंकि उसके लिए महिला पहलवानों को शिकार बनाना आसान होता है.”

पहलवानों के विरोध के कुछ घंटे बाद खेल मंत्रालय ने एक बयान में स्पष्ट किया कि अगर डब्ल्यूएफआई अगले तीन दिनों के भीतर जवाब नहीं देता है, तो वह राष्ट्रीय खेल विकास संहिता, 2011 के प्रावधानों के संदर्भ में महासंघ के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए आगे बढ़ेगा. खेल मंत्रालय ने बयान में कहा कि आज दिल्ली में ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों द्वारा किए गए विरोध और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का संज्ञान लेते हुए, जिसमें पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और कोचों द्वारा महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं, मंत्रालय ने महासंघ के कामकाज में कुप्रबंधन को लेकर डब्ल्यूएफआई से स्पष्टीकरण मांगा है और उसे आरोपों पर अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: व‍िनेश फोगाट का कुश्ती संघ अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप, बृजभूषण का पलटवार- ‘अगर साबित हुआ तो मैं फांसी लगा लूंगा’

जवाब नहीं आया तो WFI के खिलाफ होगी कार्रवाई

डब्ल्यूएफआई को भेजे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि चूंकि यह मामला एथलीटों की भलाई से जुड़ा है, इसलिए मंत्रालय ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. मंत्रालय ने आगे कहा है कि अगर डब्ल्यूएफआई अगले 72 घंटों के भीतर जवाब दाखिल करने में विफल रहता है, तो मंत्रालय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता, 2011 के प्रावधानों के अनुसार महासंघ के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा. विरोध के बीच मंत्रालय ने महिला पहलवानों के लिए आगामी कुश्ती शिविर भी रद्द कर दिया है.

खिलाड़ियों के समर्थन में आए कोच प्रदीप दहिया और कोच सुरेंदर

वहीं कोच प्रदीप दहिया का कहना है कि इतने बड़े खिलाड़ी अगर बोल रहे हैं तो कुछ तो सच्चाई होगी. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी को सज़ा भी मिलनी चाहिए. विनेश एक बड़ी महिला खिलाड़ी हैं और अगर वो आरोप लगा रही हैं तो इसका मतलब है उनके साथ कुछ तो हुआ होगा. भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरना-प्रदर्शन पर कोच सुरेंदर ने कहा, “इतने बड़े-बड़े खिलाड़ी उतरकर आए हैं, एक खिलाड़ी गलत हो सकता है इतने खिलाड़ी गलत नहीं हो सकते. जितना अत्याचार अब सुना है उतना कभी नहीं सुना.”

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

Kaiserganj: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने का आरोप

उनके ऊपर आरोप है कि उन्होने अनुमति के बिना वाहनों का काफिला निकाला और उनके…

38 mins ago

Lok Sabha Election 2024: बसपा ने काटा बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट, जौनपुर से अब कौन होगा प्रत्याशी?

Lok Sabha Election 2024: बसपा के सूत्रों ने बताया कि जौनपुर से धनंजय सिंह की…

47 mins ago

Bomb Blast in Hooghly: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा; गेंद समझकर बच्चों ने उठा लिया बम, फट गया हाथ में, 1 की मौत, 3 घायल

West Bengal: हुगली के पांडुआ में बम ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में एक बच्चे…

2 hours ago

CISCE ICSE, ISC Result 2024: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ हुआ जारी, यहां Direct Link से करें चेक

CISCE ICSE, ISC Result 2024: आईसीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट एक साथ…

2 hours ago

Rahul Gandhi के खिलाफ खड़े हुए देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, कानूनी कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला

देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार रैलियां कर रहे हैं.…

2 hours ago

Warren Buffett: अरबपति वॉरेन बफेट को भारत में दिख रहे हैं बड़े अवसर, निवेश को लेकर किया इशारा, बताया कंपनी का फ्यूचर प्लान

बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफेट ने कहा, "बर्कशायर का युवा मैवेजमेंट भारत…

3 hours ago