ट्रेंडिंग

जानें कहां हैं दुनिया के टॉप-10 सबसे ख़तरनाक और रहस्यमयी जंगल? गलती से भी गए तो बचकर निकलना है मुश्किल

Mysterious Forests In World: घने जंगल और पहाड़ आदि के बारे में सुनते ही आंखों के आगे पूरा रोमांच का नजारा घूम जाता है और इनके बारे में और अधिक जानने की उत्सुकता बनी रहती है. जो रोमांचक कारनामे करने के शौकीन होते हैं वे इन घने जंगलों में गतिविधियां करने से भी गुरेज नहीं करते. इसी के साथ ही इन जंगलों पर कई किताबें और फ़िल्में भी बनाई जा चुकी हैं.

इसके अलावा इतिहास भी इस बात का गवाह है कि राजा-महाराजा अपने साहस का प्रदर्शन करने के लिए घने जंगलों में शिकार करने के लिए जाया करते थे. तो वहीं घने जंगलों की कहानियां अक्सर ही किताबों का हिस्सा रहीं और बच्चों में इसके बारे में जानने के लिए और उत्सुकता पैदा करती रहीं.

ये भी पढ़ें-दूल्हे ने पहना इतना लम्बा हार कि पहुंच गया पड़ोसी की छत पर…देखने के लिए जुटा पूरा गांव, फूलों का नहीं किया गया इस्तेमाल-Video

तो आइए आज हम आपको ले चलते हैं दुनिया के उन 10 सबसे ख़तरनाक और रहस्यमयी जंगलों का सैर कराने के लिए जिनके बारे में कहा जाता है कि अगर कोई ग़लती से भी इधर गया तो समझो उसका बचकर वापस आ पाना बेहद मुश्किल है.

अमेज़न के वर्षावन

अमेजन का एक बड़ा वन क्षेत्र है जो कि अजीबो-ग़रीब पेड़-पौधों और ख़तरनाक जीव-जंतुओं के साथ ही अपने रोमांच के लिए भी दुनिया भर में इसे जाना जाता है. यह वन क्षेत्र इतना विशाल है कि इसकी सीमा वेनेज़ुएला, पिरु, कोलंबिया जैसे कई देशों को टच करती है और इसकी सीमा में दाखिल करना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं. बिना जानकारी के किसी भी पेड़ या छोटे जीव को छूना बहुत ही खतरनाक माना गया है.

एओकिगाहरा फ़ॉरेस्ट

यह जंगल जापान में स्थित है और इतना घना है कि इसे भुतहा जंगल तक कहा जाता है. माना जाता है कि यहां जाने वाले तमाम लोग जंगल में भटक गए और फिर उनकी मौत हो गई. तो वहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कहा जाता है कि 1950 से अब तक यहां 500 से भी अधिक लोग आत्महत्या कर चुके हैं. इसी कारण प्रशासन ने जंगल में कई जगहों पर साइनपोस्ट लगा दिए हैं, जिस पर लिखा है कि अपने फ़ैसले पर दोबारा से विचार करो.

क्रुक्ड जंगल

यह जंगल अपने विचित्र आकार के देवदार का पेड़ों के लिए जाना जाता है जो कि पोलैंड में स्थित है. इस जंगल को लेकर तमाम बातें कही जाती हैं. कुछ लोग कहते हैं कि इस क्षेत्र में कभी ख़तरनाक बर्फ़ीला तूफ़ान और बाढ़ आई थी, जिनकी वजह से ये पेड़ इस आकार के हो गए. तो इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि इन पेड़ों को इंसानों द्वारा ही ये विचित्र आकार दिया गया है, ताकि इनका इस्तेमाल नाव बनाने में किया जा सके. इसी के साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर प्रेत आत्माएं भी रहती हैं, ये भूतहा जंगल है.

रोमानिया का होइया बाकिउ जंगल

यह जंगल ख़तरनाक होने के साथ ही बहुत डरावना भी है. ये करीब 295 हेक्टेयर में फैला है. इस जंगल को ट्रांसिल्वेनिया का बरमुडा ट्रायएंगल कहा जाता है. स्थानीय लोग कहते हैं कि यहां पर निवासियों का मानना है कि यह जंगल प्रेत-आत्माओं का घर है. इसके साथ ही लोग ये भी दावा करते हैं कि यहां अजीबो-ग़रीब आवाज़ें सुनाई देती हैं. ये भी माना जाता है कि इस वन में कई ऐसे अजीबो-ग़रीब पेड़-पौधे मौजूद हैं, जिनके पास जाने से प्यास और नींद के साथ ही उल्टी की समस्या भी हो सकती है.

सांबिसा जंगल

यह जंगल करीब 518 वर्ग किमी में फैला है और माना जाता है कि यहां कई तरह के खतरनाक जीव-जंतु निवास करते हैं. ये जंगल उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में स्थित है और एक दशक तक आतंकवादी संगठन ‘बोको हरम’ का गुप्त निवास भी इसी जंगल में रह चुका है, इसलिए इस जंगल को और भी अधिक ख़तरनाक माना जाता है. इसे जंगली हाथियों और ख़तरनाक बेलों के लिए जाना जाता है.

ब्लैक फ़ॉरेस्ट

यह जंगल देखने में काफी ख़ूबसूरत लगता तो वहीं भयानक भी बहुत है. यह जर्मनी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में स्थित है. बहुत से खतरनाक जानवार यहां रहते हैं और जंगल में अगर कोई गया तो उसका बचना मुश्किल माना जाता है. कहते हैं कि ये जंगल इतना घना है कि सूरज की रोशनी ज़मीन तक नहीं पहुंच पाती है. इसे भी भूतों का अड्डा बताया जाता है और कहा जाता है कि यहां से अजीब आवाजें सुनाई देती हैं.

डेंट्री जंगल

ये जंगल ऑस्ट्रेलिया में स्थित है. इसे दुनिया के सबसे अधिक भयावह वर्षावनों की श्रेणी में रखा जाता है. ये करीब 1200 वर्ग किमी में फैला है और तमाम तरह के जीव-जंतु यहां पाए जातें हैं. इसमें जाने वाला बड़ी ही आसानी से रास्ता भटक सकता है. यहां ऐसे जहरीले पौधे हैं जो कि किसी की भी जान ले लें.

त्सिंगी वन

इस वन को भी दुनिया के सबसे ख़तरनाक जंगलों में गिना जाता है. यह जंगल मेडागास्कर के पश्चिमी तट पर स्थित है. यहां कई ख़तरनाक जीव-जंतु पाए जाते हैं. यह करीब 666 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है. इसे ‘फ़ॉरेस्ट ऑफ़ नाइफ़’ के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां लाइमस्टोन की नुकीली आकृतियां बनी हुई हैं. ये आकृतियां लगभग 70 मीटर तक ऊंची हैं.

जोग फ़ॉल फ़ॉरेस्ट, कर्नाटक

यह जंगल जलप्रपात और जीव-जंतुओं के लिए जाना जाता है. यह भी एक ख़तरनाक जंगल है. इस जंगल में कई प्राकृतिक गुफ़ाएं हैं, जो अंधेरे से भरी हुई हैं और काफ़ी अधिक डरावनी हैं. इस जंगल का रोमांचक अनुभव लेने के लिए देश-विदेश से सैलानियों का आवागमन होता रहता है.

डेरिंग वुड्स

जानकार इस जंगल को भूतहा जंगल कहते हैं. यह यूनाइटेड किंगडम में स्थित है. यह स्मर्डन और प्लकले गांव के बीच फैला है. जानकारों की मानें तो इस जंगल से रहस्यमयी आहटें सुनाई देती हैं. रात में चीखने की आवाजें आने का भी दावा किया गया है लेकिन अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आ सकी है. यहां आस-पास रहने वालों के बीच एक कहानी प्रचलित है कि कभी 18वीं शताब्दी के दौरान यहां रहने वाले गांव वालों एक सेना के जवान और एक लुटेरे को पकड़कर पेड़ से बांध दिया था. इसके बाद उन दोनों का गला काटकर मार दिया गया था. इसीलिए इस जंगल में जब भी कोई भी जाता है तो उसका काला साया पीछा करता है. फिलहाल इसको लेकर कितनी सच्चाई है, ये कह पाना मुश्किल है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

साल 2023 में कुल 9.52 मिलियन विदेशी पर्यटक पहुंचे भारत, पर्यटन मंत्री ने संसद में पेश किया आंकड़ा

Indian Tourism Industry: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को संसद में बताया…

32 mins ago

प्राकृतिक खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत! मोदी सरकार ने ‘नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिंग’ को दी मंजूरी

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…

1 hour ago

भारतीय रेल ने साल 2014 से अब तक 500,000 कर्मचारियों की भर्ती की, बोले- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…

1 hour ago

किआ इंडिया ने किया 1 लाख सीकेडी यूनिट्स का निर्यात, 2030 तक 50 फीसदी वृद्धि का रखा लक्ष्य

Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…

2 hours ago

जम्मू-कश्मीर के इतिहास में आज पहली बार मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानें, पहले क्यों नहीं सेलिब्रेट किया जाता था Constitution Day

जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…

2 hours ago

एप्पल ने भारत में उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड, सात महीने में प्रोडक्शन 10 अरब डॉलर के पार

2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…

2 hours ago