सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए एक अच्छा मौका है गोभी की फसल लगाने का. इस मौसम में गोभी की फसल लगाएं और ढाई महीने में ही मालामाल हो जाएं. इस फसल को लगाने का यही सही समय माना जाता है. कम समय में तैयार होने वाली यह सब्जी आपको अच्छा मुनाफा दे सकती है. फूल गोभी आमतौर पर सितंबर व अक्टूबर महीने में लगाई जाती है.
मौसम की मार से बचने के लिए पहले खेती करने वाले किसान ही इसका अधिक मुनाफा कमाते हैं. लेकिन नए तरीकों के आने से अब बीजों के जरिए गोभी की खेती सालों – साल होने लगी है. वहीं इस फसल की आधा दर्जन वैराइटी वैज्ञानिकों ने तैयार की है. जिसमें फूल गोभी, पत्ता गोभी, गांठ वाली व सलाद वाली गोभी की भी मार्केट में खूब डिमांड रहती है.
अब गोभी की खेती वैरायटी के साथ – साथ तीन कलर में तैयार होने लगी है. बागवानी विभाग की मानें तो पहले ही इसका पौध तैयार किया जाता है. उसके बाद खेत को तैयार करके इसकी रोपाई की जाती है. एक एकड़ की भुमि में 18 से 20 हजार पौधे लगाएं जा सकते है. जो 70 – 75 दिन में फसल उत्पादन देना शुरू कर देता है . उनका कहना है कि किसान इस फसल को लगाकर कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
विभाग के मुताबिक प्रदेश में सब्जियों के एरिया में गोभी करीब एक लाख हेक्टेयर में लगाई जाती है. किसान अगर अगेती फसल व सभी अच्छी अलग – अलग वैरायटी की पैदावार करता है तो अधिक मुनाफा कमा सकता है.
यदि आपकी गोभी की पैदावार अच्छी होती है तो बजार में आपकी गोभी 20-25 रुपये प्रति किलो तक आसानी से बिकेगी. यानी एक एकड़ अगेती फूलगोभी की खेती से आपको 2-2.5 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है. इसमें से अगर खेती पर हुआ 50,000 रुपये का खर्च निकाल दें, तो भी आपको 2 लाख रुपये तक का मुनाफा होगा. यानी कि आपको 4 महीने में 2 लाख रुपये मिल जाएंगे.
Jammu Kashmir Encounter: मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के जबरवान वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने…
राहुल गांधी ने झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Akshay Navami 2024 Upay: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी…
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी का 'संकल्प पत्र' जारी कर दिया है.…
देवबंद संस्था के एक सदस्य ने बताया कि देवबंद के दारुल उलूम परिसर में प्रवेश…
Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की…