उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पुलिस विभाग में बंपर भर्ती करने वाली है. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी किया जाएगा. यूपी पुलिस में 52 हजार 699 सिपाहियों की सीधी भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था का चयन न होने के चलते अभी तक इसका नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है.
सिपाही भर्ती परीक्षा को आयोजित कराने के लिए दो कंपनियां आगे आई हैं. जिसके बाद अब भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए योगी सरकार कवायद में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक, भर्ती बोर्ड 15 जुलाई तक भर्ती से संबंधित कार्यों को कराने वाली संस्था का चयन कर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. वहीं सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा इसी साल के अंत तक कराने की तैयारी है.
41,811 सिपाही नागरिक पुलिस
1007 फायरमैन
1341 सिपाही यूपीएसएसएफ
8540 सिपाही पीएसी
यूपी पुलिस में में पहले 35 हजार 757 पदों पर भर्ती होनी थी, जिसे अब बढ़ाकर 52 हजार 699 कर दिया है. माना जा रहा है कि 25 लाख अभ्यर्थी आवेदन करेंगे जो भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा को कराने के लिए पहले टीसीएस ने हामी भरी थी, लेकिन फिर बाद में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने निविदा को रद्द कर दिया था.
-भारत एक्सप्रेस
मैट गेट्ज पर आरोप है कि उन्होंने फ्लोरिडा राज्य के रेप कानून और अन्य नियमों…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकरों से लाखों के आभूषण और कीमती सामान…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…